GATE के बिना IIT दिल्ली से पढ़ाई करने का मौका ऐसे मिलता है यहां एडमिशन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पढ़ाई करना हर किसी का सपना होता है. लेकिन यह सपना कुछ ही लोगों का पूरा हो पाता है. यहां से पढ़ाई करने के लिए GATE की परीक्षा को पास करना होता है. आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां इसके बिना भी दाखिला ले सकते हैं.

GATE के बिना IIT दिल्ली से पढ़ाई करने का मौका ऐसे मिलता है यहां एडमिशन
IIT Course: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले हर उम्मीदवारों का सपना भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पढ़ाई करने का होता है. लेकिन बहुत ही कम लोग अपने इस सपने को पूरा कर पाते हैं. इस सपने को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को GATE की परीक्षा को पास करना होता है. अगर इस परीक्षा को पास नहीं भी कर पाएं हैं और आईआईटी से पढ़ाई करने की चाहत रखते हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम आपको आईआईटी के एक ऐसे कोर्स के बारे में बता रहे हैं, जहां बिना गेट के भी एडमिशन पास सकते हैं. आईआईटी दिल्ली ने मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग में अपने सर्टिफिकेट प्रोग्राम के चौथे बैच की शुरुआत करने की घोषणा कर दी है. छह महीने के सर्टिफिकेट प्रोग्राम का उद्देश्य प्रोफेशनल्स को AI और ML विशेषज्ञता की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आवश्यक स्किल से लैस करना है. यह कोर्स IIT दिल्ली के फैकल्टी द्वारा तैयार किया गया है. पाठ्यक्रम में पायथन प्रोग्रामिंग, डेटा प्रोसेसिंग, डेटा विश्लेषण, न्यूरल नेटवर्क, डीप लर्निंग आर्किटेक्चर और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP) सहित आवश्यक विषय शामिल हैं. उम्मीदवारों को पांडा लाइब्रेरी का उपयोग करके डेटा लोड और प्री-प्रोसेस करने, केरास और टेंसरफ्लो के साथ न्यूरल नेटवर्क को डिजाइन और प्रशिक्षित करने और वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए मशीन लर्निंग तकनीकों को लागू करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. यह प्रोग्राम IIT दिल्ली के अत्याधुनिक इंटरएक्टिव लर्निंग (IL) प्लेटफॉर्म के माध्यम से डायरेक्ट-टू-डिवाइस (D2D) मोड में दिया जाएगा. इसमें 76 घंटे की ऑनलाइन लर्निंग, 76 घंटे की सेल्फ-पेस लर्निंग, तीन सप्ताह की कैपस्टोन परियोजना, एक मास्टरक्लास और फैकल्टी और उम्मीदवारों के बीच बातचीत को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑन-कैंपस इमर्शन सेशन शामिल हैं. आईआईटी दिल्ली में ब्रिगेडियर भोपिंदर सिंह चेयर प्रोफेसर, सतत शिक्षा कार्यक्रम (CEP) के प्रमुख डॉ. मानव भटनागर ने इंडस्ट्री की डिमांडों को पूरा करने में कार्यक्रम के महत्व पर जोर दिया है. आईआईटी दिल्ली में हमारा मिशन ऐसी शिक्षा प्रदान करना है जो इंडस्ट्री की उभरती जरूरतों के अनुरूप हो. चूंकि मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग विभिन्न क्षेत्रों में क्रांति ला रहे हैं, इसलिए हमारा सर्टिफिकेट प्रोग्राम सैद्धांतिक आधारों को व्यावहारिक विशेषज्ञता के साथ जोड़ते हुए बेहतरीन और व्यापक शिक्षा प्रदान करता है. हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिए व्यक्तियों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ये भी पढ़ें… 142000 सैलरी पाने की है ख्वाहिश, तो ISRO में बिना देर किए करें आवेदन, 10वीं पास के लिए है मौका आईसीएमएआई सीएमए का रिजल्ट icmai.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेक Tags: IitFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 11:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed