भारत का 304 साल पुराना पहला स्‍कूल आज भी एडमिशन को तरसते हैं बच्‍चे

School News: भारत के सबसे पुराने या पहले प्राइवेट स्‍कूल का नाम बहुत कम लोगों को पता होगा. क्‍या आपने कभी सोचा है भारत में पहला प्राइवेट स्‍कूल कहां खुला और किसने खोला, तो आइए आज आपको बताते हैं कि भारत का पहला प्राइवेट स्‍कूल कौन सा है.

भारत का 304 साल पुराना पहला स्‍कूल आज भी एडमिशन को तरसते हैं बच्‍चे
School News: भारत में सबसे पुराना अंग्रेजी मीडियम स्‍कूल चेन्‍नई में खोला गया था. यहां अंग्रेजी हुकूमत के समय सेंट जॉर्ज एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंड्री स्‍कूल की स्‍थापना की गई थी. बताया जाता है कि इस स्‍कूल की स्‍थापना वर्ष 1715 में हुई थी. यह स्‍कूल लगभग 304 साल पुराना है. आज भी इस स्‍कूल में एडमिशन के लिए लंबी फेहरिस्‍त रहती है और तमाम बच्‍चे यहां एडमिशन के लिए तरसते हैं. क्‍यों हुई थी इस स्‍कूल की स्‍थापना भारत में ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी की जब एंट्री हुई, तो यहां पर बहुत सारे अंग्रेज भारत आए. ईस्‍ट इंडिया कंपनी ने अपने कर्मचारियों के बच्‍चों के लिए चेन्‍नई (तब के मद्रास) में अंग्रेजी मीडियम का पहला स्‍कूल खोला. इस स्‍कूल का नाम सेंट जॉर्ज एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंड्री रखा गया. इस स्‍कूल में पूरी तरह अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई होती थी. भारतीयों की थी नो एंट्री वर्ष 1715 में स्‍थापित ईस्ट इंडिया कंपनी का यह स्‍कूल सिर्फ अंग्रेजों के लिए ही था. खास बात यह थी इसमें भारतीयों व भारत के बच्‍चों के लिए नो एंट्री थी, यहां पर सिर्फ अंग्रेजों के बच्‍चे ही पढ़ सकते थे. उन्‍हें ही एडमिशन दिया जाता था. इसके अलावा ईस्‍ट इंडिया कंपनी के उन कर्मचारियों के बच्‍चों को भी एडमिशन दिया जाता था, जिन्‍होंने यहां किसी भारतीय महिला से शादी कर घर बसा लिया हो. दरअसल, ब्रिटिश को भारत पहुंचने में तब कई महीने लग जाते थे और अकेले भारत आने वाले अंग्रेज यहां की भारतीय महिलाओं से शादी करके यही अपना घर बसा लेते थे. ऐसे में उनके बच्‍चों को भी इस स्‍कूल में दाखिला दिया जाता था. कहां और कैसा है यह स्‍कूल वर्ष 1715 में खोला गया सेंट जॉर्ज एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंड्री स्‍कूल चेन्‍नई के शेनॉय नगर में है. यह स्‍कूल तकरीबन 21 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. इसकी बिल्‍डिंग लाल रंग की ईंट से बनाई गई है. इस स्‍कूल में नर्सरी से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई होती है. खूबसूरत इमारत के अलावा इस स्‍कूल में डॉर्मेट्री से लेकर खेल मैदान तक है. इस स्‍कूल में तकरीबन 1500 स्‍टूडेंटस पढ़ते हैं. हर साल यहां काफी तादाद में बच्‍चे एडमिशन के लिए तरसते हैं. ये भी पढ़ें Sarkari Jobs:1.42 लाख की नौकरी चाहिए, तो तुरंत कर दें अप्‍लाई, वर्ना चूक जाएंगे मौका भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, कर्नल, ब्रिगेडियर को कितनी मिलती है सैलरी? लाइब्रेरी में हैं 18वीं सदी की किताबें  चेन्‍नई का सेंट जॉर्ज एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंड्री स्‍कूल यहां का सबसे अच्‍छा स्‍कूल माना जाता है. दूसरे स्‍कूलों की तुलना में इसकी फीस भी काफी कम है. यहां से पढ़कर निकले स्टूडेंट्स आज देश दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं. इस स्‍कूल की अपनी एक हॉकी टीम है, जिसके खिलाड़ी राष्ट्रीय टीमों में रह चुके हैं. इसके अलावा यहां की लाइब्रेरी में आज भी 18वीं सदी की किताबें रखी गईं हैं. Tags: Education news, Government School, Govt School, School newsFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 13:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed