Chandra Grahan 2022: 3 महीने तक रहेगा चंद्रग्रहण का प्रभाव 4 राशियों पर अच्छा तो 8 राशियों रहेगा बुरा असर

Chandra Grahan Latest Updates: भारत में मंगलवार शाम को चंद्र ग्रहण लगेगा. इससे पहले सूतक काल शुरू हो गया है, जिसमें किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है. यहां तक की मंदिरों के कपाट तक बंद कर दिए जाते हैं. भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया और पेसिफिक में भी चंद्रग्रहण दिखाई देगा.

Chandra Grahan 2022: 3 महीने तक रहेगा चंद्रग्रहण का प्रभाव 4 राशियों पर अच्छा तो 8 राशियों रहेगा बुरा असर
नई दिल्‍ली. भारत में मंगलवार शाम को चंद्रग्रहण दिखाई देगा. सबसे पहले यह देश के पूर्वी हिस्‍सों में दिखाई देगा. इसके बाद अन्‍य जगहों पर चंद्र ग्रहण को देखा जा सकेगा. भारत के अलावा चंद्र ग्रहण अमेरिका, ऑस्‍ट्रेलिया और एशिया के अन्‍य देशों में भी इसे देखा जा सकेगा. चंद्र ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले और सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले सूतक काल प्रभावी हो जाता है. चंद्र ग्रहण के चलते मंगलवार सुबह से सूतक काल शुरू हो गया है. इस अवधि में किसी भी तरह का शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है. यहां तक की मंदिरों के कपाट तक बंद कर दिए जाते हैं. ग्रहण के बाद शुद्धिकरण किया जाता है, जिसके बाद श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं. इसके साथ ही ग्रहण के दौरान खाने-पीने को लेकर भी सावधानी बरतने की परंपरा है.आज इस साल का दूसरा और आख़िरी चंद्र ग्रहण लगने वाला है. भारत में चंद्रग्रहण शाम 4 बजकर 23 मिनट पर शुरू हो जाएगा. सबसे पहले पूर्व के राज्यों में चंद्रग्रहण दिखेगा. शाम 5 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर चंद्र ग्रहण शाम 6 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण लगने की वजह से ये बेहद खास हो जाता है.देश में सबसे पहले अरूणाचल प्रदेश में पूर्ण चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा. देश के पूर्व के राज्यों में पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखेगा, जबकि बाकी जगहों पर आंशिक चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा.सुबह 8 बजकर 10 मिनट से सूतक काल शुरू हो गया है. सूतक काल में पूजा-पाठ और धार्मिक कार्य नहीं किए जाने की मान्यता है.सूतक की वजह से देश के ज्यादातर मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए गए हैं. चंद्र ग्रहण के बाद मंदिर के शुद्धिकरण के बाद मंदिर के पट खुलेंगे, जिसके बाद ही भक्त दर्शन कर सकेंगे.जानकारों का दावा है कि चंद्रग्रहण का प्रभाव अगले 3 महीने तक बना रहेगा. ज्योतिषियों के मुताबिक 4 राशियों पर अच्छा और 8 राशियों पर ग्रहण का बुरा असर पड़ेगा.सूर्य और चंद्रमा के बीच जब पृथ्वी की छाया पड़ती है, तो इस खगोलीय घटना को चंद्र ग्रहण कहा जाता है. ग्रहण के दौरान चंद्रमा का पूरा या कुछ हिस्सा पृथ्वी से ढक जाता है और चंद्रमा दिखाई नहीं देता.राम की नगरी अयोध्या में सूतक काल शुरू होते ही मंदिर के कपाट बंद हो गए हैं. ग्रहण के बाद मंदिर में आरती और भगवान को भोग के बाद मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा.उत्तराखंड के चमोली में बद्रीनाथ मंदिर के कपाट भी बंद कर दिए गए हैं. ग्रहण स्नान करने के बाद मंदिरों में साफ-सफाई और पूजा-आरती के बाद फिर से श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर पाएंगे.वाराणसी में संकट मोचन मन्दिर, दूर्गा मंदिर, त्रिदेव मन्दिर समेत सभी मंदिरों के पट बन्द कर दिए गए हैं. हालांकि, अभी विश्वनाथ मंदिर बन्द नहीं हुआ है. विश्वनाथ मंदिर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर बन्द होगा.भारत के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया और पेसिफिक में भी चंद्रग्रहण दिखाई देगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Chandra Grahan, ReligionFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 15:07 IST