UP-बिहार से दिल्ली-NCR तक स्कूल बंद जानें कहां-कब तक लटके रहेंगे ताले
UP-बिहार से दिल्ली-NCR तक स्कूल बंद जानें कहां-कब तक लटके रहेंगे ताले
School Closed: भारत के कई राज्यों में हीटवेव की वजह से सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. सरकार ने यह फैसला छात्रों और कर्मचारियों की सेफ्टी को देखते हुए लिया है.
School Closed: भीषण गर्मी के चलते भारत के कई राज्यों ने छात्रों और कर्मचारियों की सेफ्टी को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. हीटवेव की वजह से आलम ये है कि लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. इसी को देखते हुए कई राज्यों की सरकार ने अपने यहां स्कूलों को बंद कर दिया है. वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश में 30 जून तक, यूपी में 8वीं तक के सभी स्कूल अगले एक महीने तक बंद रहेंगे. वहीं दिल्ली एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के ज्यादातर स्कूल 17 मई से बंद चल रहे हैं.
राजस्थान
राजस्थान में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों के लिए 17 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. इसके अलावा स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे इस अवधि के दौरान कोई अतिरिक्त कक्षाएं न लगाएं ताकि छात्रों को अत्यधिक गर्मी से बचाया जा सके.
मध्य प्रदेश
भीषण गर्मी की वजह से मध्य प्रदेश में सभी स्कूलों को 30 जून तक बंद कर दिया गया है. इससे पहले राज्य शिक्षा बोर्ड ने 1 मई से 15 जून तक सभी स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की थी. अत्यधिक गर्मी की वजह से गर्मियों की छुट्टियां जल्द शुरु की गई थी.
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में गर्मी की छुट्टियां 18 मई से शुरू हो गई है और ज़्यादातर स्कूलों में 18 जून को खत्म होंगी. हालांकि, प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में छुट्टियां 20 मई से 15 जून तक चलेंगी. यह बदलाव 19 मई को रविवार होने के कारण किया गया है, इसका मतलब है कि छुट्टियां सामान्य से पहले शुरू होंगी. हालांकि, 16 जून को भी रविवार है और 17 जून को ईद-उल-अज़हा (बकरीद) है, इसलिए स्कूल मंगलवार यानी 18 जून, 2024 को फिर से खुलेंगे. छुट्टी के दौरान छात्रों को व्यस्त रखने के लिए सभी प्रधानाचार्यों को होमवर्क देने के लिए कहा गया है. छात्र और अभिभावक अपने स्कूलों से संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
दिल्ली
दिल्ली स्कूल शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू हो चुकी है और 30 जून तक जारी रहेंगी. इस साल शहर में भीषण गर्मी को देखते हुए गर्मी की छुट्टियों के लिए कुल 50 दिन घोषित किए हैं. दिल्ली सरकार ने भी एक निर्देश जारी किया कि सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूल जो अभी भी हीट वेव में चल रहे हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें…
यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट आज होगा जारी, ऐसे आसानी से करें चेक
नीट यूजी आंसर की जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड
Tags: School, School closed, Summer vacationFIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 10:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed