स्ट्रेस-लाइफस्टाइल बच्चों को बना रहा बीमार पेट की बीमारियों ने लिया नया रूप
स्ट्रेस-लाइफस्टाइल बच्चों को बना रहा बीमार पेट की बीमारियों ने लिया नया रूप
उन्होंने आगे कहा कि हम लिवर संबंधी बीमारियां देख रहे हैं. मुख्य रूप से हेपेटाइटिस, फैटी लिवर और पेट के कैंसर भी हम बड़ी मात्रा में देखते हैं. इन सब बीमारियों का होना इंसान के पेट में साधारण बीमारी लंबे समय तक रहना और काफी हद तक इग्नोर भी हो जाती हैं.
नोएडा. वर्तमान समय में खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान से शरीर नई-नई बीमारियों की चपेट में आ रहा है. कई बार डॉक्टर भी हैरान हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे एक्सपर्ट गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने बीते 10 साल में पेट की बीमारियों में कई तरह के परिवर्तन देखे हैं. पहले जो बीमारी होती थी, वो इन्फेक्शन के कारण होती थी, लेकिन आजकल ज्यादातर बीमारियां लाइफस्टाइल के चलते होती हैं, जो काफी खतरनाक है. पेट से जुड़ी एक्यूपपेंटेटाइस और कुछ बीमारी में बारीकी से रिसर्च करने वाले डॉक्टर मानिक शर्मा ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और अवॉर्ड भी जीते हैं.
डॉक्टर मानिक शर्मा नोएडा के जेपी अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं. उन्होंने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा बीएचयू से हुई है और एमडी उन्होंने गैस्ट्रोएंटरोलॉजी ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट दिल्ली से किया है. ट्रेनिंग के बाद करीब 10 साल तक सरकारी सेक्टर में काम करके काफी अनुभव हासिल किया. प्राइवेट अस्पताल में काम करने का तरीका थोड़ा अलग है, लेकिन बीमारी मुख्यता एक जैसी है. बीते 10 सालों में हम देख रहे हैं कि बीमारी में एक नई तरह का ट्रेंड दिखता है. पहले ज्यादातर बीमारी संक्रामक हुआ करती थीं क्योंकि इन्फेक्शन के कारण बहुत सारे रोग थे, जिन्हें दूर नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब हम लाइफस्टाइल रिलेटेड बीमारी ज्यादा देख रहे हैं. इन्फेक्शन बीमारी थोड़ी कम है, लेकिन लाइफस्टाइल बीमारी लाइजिंग ट्रेंड पर हैं.
स्ट्रेस और लाइफस्टाइल की वजह से बच्चों में ये बीमारियां
उन्होंने आगे कहा कि हम लिवर संबंधी बीमारियां देख रहे हैं. मुख्य रूप से हेपेटाइटिस, फैटी लिवर और पेट के कैंसर भी हम बड़ी मात्रा में देखते हैं. इन सब बीमारियों का होना इंसान के पेट में साधारण बीमारी लंबे समय तक रहना और काफी हद तक इग्नोर भी हो जाती हैं. इन्हीं बीमारियों में से कुछ सीरियस बीमारी उभर के कभी-कभी सामने आती हैं, इसलिए हम सिमटम्स को बहुत बारीकी से परखते हैं और फिर जो रिक्वार्ड इन्वेस्टिगेशन होती है, उन्हें करते हैं. ऐसा करने से हम इन बीमारियों को पकड़ पाते हैं और सही इलाज बता पाते हैं. इन सब बीमारियों के बीच कई बीमारियां हम बच्चों में भी देखने लगे हैं क्योंकि बच्चों में भी बीमारियां नई तरह से उभरकर आ रही हैं. इसकी मुख्य वजह स्ट्रेस और खराब लाइफस्टाइल है. जनरली हर पेशेंट को हम शुद्ध वातावरण, अच्छा आहार और कुछ एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं.
डॉक्टर मानिक शर्मा की रिसर्च और उपलब्धि
डॉक्टर शर्मा ने कहा कि हमारी टीम ने मिलकर पेट की कई बीमारियों पर रिसर्च किया है लेकिन एक्यूपपेंटेटाइस और कुछ क्रोनिक बीमारी पर उन्होंने खुद रिसर्च की है, जिसको काफी सराहा गया. कुछ दिन पहले ही उन्हें यंग इनवेस्टीगेटर का अवॉर्ड डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की तरफ से मिला था. उन्हें देश-विदेश में कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.
Tags: Diseases increased, Lifestyle, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 12:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed