कर रहे हैं UP कांस्टेबल की तैयारी इन 5 Books से करें फोकस!
कर रहे हैं UP कांस्टेबल की तैयारी इन 5 Books से करें फोकस!
UP Police Constable Recruitment Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने भी तैयारी शुरु कर दी है. कोचिंग सेंटर में कक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षा में एक महीने से भी कम का समय बचा है. अभ्यर्थी अब अंतिम तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में लोकल 18 आपके लिए ऐसे 5 किताबों की जा जानकारी लेकर आया है, जो आपकी मदद करेगी.
झांसी. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई डेट घोषित कर दी है. लिखित परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त 2024 तक किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन पहले 17 और 18 फरवरी को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने कारण एग्जाम को रद्द कर दिया गया था. कांस्टेबल के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को करने का निर्णय लिया गया है. जारी शेड्यूल के अनुसार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्टों में किया जाएगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने भी तैयारी शुरु कर दी है. कोचिंग सेंटर में कक्षाएं शुरू हो गई हैं. परीक्षा में एक महीने से भी कम का समय बचा है. अभ्यर्थी अब अंतिम तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में लोकल 18 आपके लिए ऐसे 5 किताबों की जा जानकारी लेकर आया है, जो आपकी मदद करेगी.
⦁ अरिहंत की सामान्य हिंदी यानी जनरल हिंदी की किताब आपको तैयारी में काफी मदद करेगी. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अरिहंत की किताब सबसे अच्छी मानी जाती है. इस किताब में आपको कई सॉल्व पेपर भी मिल जाएंगे.
⦁ उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा में मैथ्स के काफी सवाल पूछे जाते हैं. आपके न्यूमेरिक और मेंटल एबिलिटी की जांच की जाती है. इसकी तैयारी के लिए महेंद्रा कोचिंग द्वारा तैयार की गई पुस्तक आपकी काफी मदद कर सकती है.
⦁ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में रीजनिंग के भी बहुत सवाल पूछे जाते हैं. इसकी तैयारी के लिए अरिहंत की रीजनिंग पर आधारित किताब काफी मददगार साबित होती है. इसमें आपको पिछले वर्ष की परीक्षा में पूछे गए सवाल भी मिल जाएंगे.
⦁ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में जनरल स्टडीज का बहुत महत्व होता है. इसकी तैयारी के लिए आप पिनेकल की किताब खरीद सकते हैं. इस किताब में चैप्टर वाइज़ प्रिंसिपल, प्रश्न, विस्तृत विवरण और शॉर्ट ट्रिक्स दिए गए हैं. 88 पेज की इस किताब में आपको काफी कुछ सीखने का मिलेगा.
⦁ अगर आप पुराने पेपर सॉल्व करना चाहते हैं तो प्रभात की प्रीवियस ईयर पेपर की किताब ले सकते हैं. इसमें आपको पिछले 15 वर्ष के पेपर मिल जाएंगे.
Tags: Education, Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 17:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed