अयोध्या एयरपोर्ट पर शुरू हुई ओला की सर्विस अब राम भक्तों को नहीं होगी परेशानी

राइड हेलिंग कंपनी ओला मोबिलिटी ने सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से विकसित अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अपना परिचालन शुरू करने का ऐलान किया है.

अयोध्या एयरपोर्ट पर शुरू हुई ओला की सर्विस अब राम भक्तों को नहीं होगी परेशानी
अयोध्या: अगर आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या हवाई यान के माध्यम से आना चाहते हैं और यहां के मठ मंदिर अथवा पौराणिक स्थल पर घूमना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. दरअसल, अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर अब राम भक्तों को एक और सुविधा मिलने जा रही है. राइड हेलिंग कंपनी ओला मोबिलिटी ने सांस्कृतिक और धार्मिक रूप से विकसित अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अपना परिचालन शुरू करने का ऐलान किया है. इससे राम भक्तों को एयरपोर्ट पर उतरने के साथ ही किसी तरह की कोई परेशानी ना हो वह अपने गंतव्य और मठ मंदिर में आराम से दर्शन पूजन कर सकें. कंपनी ने श्रद्धालुओं के लिए ओला की सुविधा शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी खुद OLA के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक्स पर पोस्ट के जरिए दी है. ओला की सेवा शुरू इतना ही नहीं, यह कंपनी 24 घंटे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर परिचालन को मैनेज करने का काम भी करेगी. टीम का लक्ष्य यात्रियों के लिए परेशानी मुक्त सेवाएं सुनिश्चित करने का है. ओला की सेवा शुरू होने के बाद अयोध्या आने वाले राम भक्तों को थोड़ी सहूलियत मिलेगी. वह आसानी से अयोध्या के पौराणिक स्थल मठ मंदिर ओला के माध्यम से पहुंच सकते हैं. OLA के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक्स पर लिखा कि नमस्ते अयोध्या, अयोध्या हवाई अड्डे अब पर @olacabs संचालन शुरू करने से काफी रोमांचित हूं. प्रभु राम की नगरी अयोध्या तेजी के साथ पर्यटन के रूप में विकसित हो रही है. अयोध्या आने वाले पर्यटक का जो @olacabs स्वागत करता है. आशा है कि हम भारतीयों के लिए इस आध्यात्मिक यात्रा को अधिक सुविधाजनक और सुलभ बनाने में मदद मिलेगी. . Tags: Ayodhya News, Local18, Ram mandir newsFIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 16:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed