उम्र कच्ची परतेजस्वी यादव ने भरी मीटिंग में किन्हें खड़ा किया फिर क्या कहा
उम्र कच्ची परतेजस्वी यादव ने भरी मीटिंग में किन्हें खड़ा किया फिर क्या कहा
Bihar Politics News: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सासाराम में अपने ही विधायकों पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जब हमारे विधायक ही अपनी सरकार की उपलब्धियां नहीं बता पा रहे तो जनता को क्या बताएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कम उम्र होने लेकिन उचित समझ होने की भी बात कही.