सासाराम बादल सिंह मर्डर केस में ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल पर क्या लग रहे आरोप
सासाराम बादल सिंह मर्डर केस में ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल पर क्या लग रहे आरोप
Sasaram News: सासाराम में शुक्रवार की रात से ही तनाव है. यहां जन्मदिन की पार्टी कर रहे कुछ युवकों और ट्रैफिक डीएसपी मो. आदिल बेलाल के साथ हुई झड़प में बादल कुमार सिंह नामक युवक की गोली मार कर हत्या का मामला सामने आया था. इस घटना के बाद से ही शहर में तनाव व्याप्त है जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तनाती की गई है.
हाइलाइट्स सासाराम बादल मर्डर केस के बाद से शहर में तनाव का माहौल. ट्रैफिक डीएसपी मोहम्मद आदिल बेलाल पर लग रहे गंभीर आरोप. सासाराम के एसपी रौशन कुमार खुद कर रहे इस मामले की जांच.
सासाराम. रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात यातायात डीएसपी आदिल बेलाल की फायरिंग से हुई मौत मामले में पुलिस एक्शन लेती हुई दिख रही है. जन्मदिन की पार्टी बना रहे युवक की गोली से मौत और फायरिंग की घटना मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज की गई है. रोहतास के एसपी ने बताया है कि पूरी घटना महज 4 मिनट के अंदर हो गई थी. बता दें कि शुक्रवार की देर रात 10:35 से लेकर 10:39 के बीच यह घटना हुई है. रोहतास के एसपी रोशन कुमार का कहना है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है. साथ ही ट्रैफिक डीएसपी एवं उनके अंगरक्षक का हथियार जब्त कर लिया गया है और पूरी व्यवस्थित तरीके से जांच की जा रही है. एनएचआरसी की गाइडलाइन के अनुसार सारा एविडेंस का कलेक्शन किया जा रहा है. साथ ही सड़क पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का भी अवलोकन किया गया है, जिसमें स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो गई है.
बता दें कि जन्मदिन की पार्टी कर रहे कुछ युवकों और ट्रैफिक डीएसपी मो. आदिल बेलाल के साथ हुई झड़प में डीएसपी पर फायरिंग का आरोप है. इस घटना में बादल कुमार सिंह नामक युवक की गोली मार कर हत्या का मामला सामने आया था. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई और शहर में तनावपूर्ण माहौल हो गया. वहीं, इस घटना को लेकर शहर में अब भी तनाव व्याप्त है, जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तनाती की गई है. डॉग स्क्वायड की टीम जांच कर रही है. मामले में अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल पर मृतक के परिजनों तथा पुलिस ने भी एक एफआईआर दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.
हालांकि, इस मामले ने सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है. युवकों पर फायरिंग और डीएसपी के गोली से युवक की मौत मामले में शिवहर के विधायक चेतन आनंद ने रविवार को घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मृतक बादल कुमार के परिजनों से ही मुलाकात की एवं संवेदना व्यक्त की. साथ ही इस पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि ऐसा काम कोई सिरफिरा ही कर सकता है. मामले की स्पीड ट्रायल होनी चाहिए. यह पूरी घटना ईगो में आकर एक पुलिस अधिकारी ने अंजाम दिया है.
चेतन आनंद ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि यातायात डीएसपी के अलावा उनके बॉडीगार्ड ने भी फायरिंग की है. ऐसे में दोषी पुलिस कर्मियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. चेतन आनंद ने कहा कि बादल हत्याकांड मामले के लिए वे जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे तथा घटना में दोषी पुलिसकर्मियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करेंगे और पीड़ितों के परिवार वालों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे और दोषियों को दंड देने का.
Tags: Bihar latest news, Sasaram news, Sasaram policeFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 11:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed