काराकाट में कुशवाहा पवन और राजा राम में कांटे की टक्कर NDA की बड़ी रणनीति
काराकाट में कुशवाहा पवन और राजा राम में कांटे की टक्कर NDA की बड़ी रणनीति
Karakat Lok Sabha Chunav 2024: बिहार की चालीस लोकसभा सीटों में से एक काराकाट लोकसभा सीट सबसे हॉट बन गयी है. यहां निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतर कर भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार पवन सिंह ने बिहार के दिग्गज नेता उपेन्द्र कुशवाहा की परेशानी बढ़ा दी है और काराकाट की लड़ाई को बेहद रोमांचक बना दिया है. इसको लेकर यहां बड़े नेताओं के दौरे भी लगातार हो रहे हैं.
रोहतास. काराकाट में एनडीए उम्मीदवार के तौर पर उपेन्द्र कुशवाहा मैदान में हैं, जिन्हें सीपीआई एमएल के राजा राम सिंह टक्कर तो दे ही रहे हैं, इस लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है पवन सिंह ने जो निर्दलीय मैदान में हैं. वहीं, उपेन्द्र कुशवाहा ने पूरी ताकत झोंक रखी है, लेकिन राजा राम सिंह और पवन सिंह ने उनकी चिंता बढ़ा दी है.
एक तरफ राजा राम सिंह हैं जो कुशवाहा जाति से ही आते हैं. वह माले के कैडर वोटर के साथ साथ आरजेडी के MY समीकरण और कुशवाहा जाति के वोट काट मैदान में हैं. वहीं, दूसरी ओर निर्दलीय पवन सिंह उस राजपूत जाति से आते हैं, जो एनडीए का स्वाभाविक वोटर माने जाते हैं. पवन सिंह इस वोट बैंक को अपने पाले में करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वहीं भोजपुरी फिल्मों से मिले स्टारडम की वजह से तमाम जातियों के प्रशंसक वोटर पर भी पैनी निगाह बनाए हुए हैं और मुकाबले में खुद को बनाए हुए हैं.
उपेन्द्र कुशवाहा भी कुशवाहा जाति से आते हैं और इस जाति के वोटर के साथ-साथ एनडीए के वोट बैंक के सहारे मैदान मारने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, उनके सामने समस्या ये है कि माले उम्मीदवार कुशवाहा जाति से ही हैं. वहीं, एनडीए के वोटर राजपूत जाति से पवन सिंह हैं जो समस्या बढ़ा रहे हैं. यही वजह है कि उपेन्द्र कुशवाह के जीत के लिए एनडीए के तमाम बड़े नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है और कई दिग्गज नेता प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं.
उपेन्द्र कुशवाहा के लिए शुक्रवार को नीतीश कुमार चुनावी सभा कर रहे हैं तो 25 मई को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. वहीं, काराकाट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपेन्द्र कुशवाहा के लिए चुनावी सभा करने वाले हैं.
यही नहीं बिहार एनडीए के कई बड़े नेता लगातार काराकाट में रहकर उपेन्द्र कुशवाहा के लिए दिन रात चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं. एनडीए ने काराकाट सीट को प्रतिष्ठा की सीट बना लिया है और बीजेपी के सदस्य रह चुके पवन सिंह को पार्टी से बाहर निकाल कर बड़ा मैसेज देने की कोशिश भी की है.
Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Sasaram newsFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 12:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed