राइस मिल में घुसी पुलिस तो मिला कुबेर का खजाना अंतरराष्ट्रीय तार की आशंका

Sasaram Crime News: रोहतास जिला में लॉटरी के बड़े धंधे का भंडाफोड़ हुआ है, लगभग 45 करोड़ से अधिक की लॉटरी के टिकट बरामद हुए हैं. इसके अतिरिक्त हजारों कार्टून में लॉटरी के टिकट पैंटिंग के कागज और कई दर्जन प्रिंटिंग मशीन बरामद हुए हैं. एक राइस मिल के अंदर ये पूरा धंधा चल रहा था. रोहतास पुलिस और एसटीफ की संयुक्त कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है.

राइस मिल में घुसी पुलिस तो मिला कुबेर का खजाना अंतरराष्ट्रीय तार की आशंका