आरिफ मोहम्मद खान सिर्फ कागज पर दस्तखत करने नहीं आ रहे छुपा है ये संदेश!
आरिफ मोहम्मद खान सिर्फ कागज पर दस्तखत करने नहीं आ रहे छुपा है ये संदेश!
Bihar Politics : बिहार में 26 साल बाद कोई दूसरा मुसलमान व्यक्ति बिहार का राज्यपाल बना है. इससे पहले एआर किदवई बिहार के राज्यपाल बने थे. आरिफ मोहम्मद खान कॉपीबुक स्टाइल वाले गवर्नर नहीं होंगे, ये तय है. इस्लामिक स्कॉलर, प्रगतिशील सोच रखने वाले और संवाद स्थापित करने की कला में माहिर आरिफ मोहम्मद खान का विधान सभा चुनाव से पहले बिहार आना राजनीतिक गलियारे में बहस को जन्म दे रहा है. साथ ही उनके आगमन से पहले आरजेडी और कांग्रेस दोनों खेमे में असहजता का वातावरण है.