उम्र में क्या रखा हैयह कोई हेमंत से पूछे BJP ने 5-7 के फेर में फंसा दिया
उम्र में क्या रखा हैयह कोई हेमंत से पूछे BJP ने 5-7 के फेर में फंसा दिया
Hemant Soren Age: झारखंड चुनाव से ठीक पहले हेमंत सोरेन की मुश्किल बढ़ गई है. भाजपा ने हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर हमला बोला है. भाजपा ने नॉमिनेशन कैंसल करने की मांग की है और उम्र में अंतर का आरोप लगाया है.
रांची: अक्सर लोग कहते हैं एज इज जस्ट ए नंबर… मगर कभी-कभी इसी की वजह से लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो जाती है. झारखंड विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन इसी उम्र को लेकर अब विवादों में फंस गए हैं. उम्र में क्या रखा है साहब… यह कोई अभी हेमंत सोरेन से पूछे. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भारतीय जनता पार्टी ने उम्र पर ही ‘5-7’ के फेर में फंसा दिया है. जी हां, झारखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर सियासत गरमा गई है. भाजपा ने हेमंत सोरेन के नामांकन रद्द करने की मांग कर दी है. भाजपा ने पूछा है कि आखिर पांच साल में सात साल उम्र कैसे बढ़ गई?
दरअसल, चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पिछले पांच साल में हेमंत सोरेन की उम्र सात साल बढ़ गई. साल 2019 में हेमंत सोरेन ने अपनी उम्र 42 साल बताई थी, लेकिन इस साल उन्होंने हलफनामे में अपनी उम्र 49 साल बताई. हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाले भाजपा कैंडिडेट गमालियल हेम्ब्रम शिकायत की है और हेमंत सोरेन का नामांकन रद्द करने की मांग की है. उनका आरोप है कि शपथ पत्र में हेमंत सोरेन ने अपनी उम्र बढ़ाकर बताई है. उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के सामने शिकायत में कहा कि पिछले चुनाव में हेमंत की उम्र 42 साल थी, मगर इस बार शपथ पत्र में 49 है. आखिर पांच साल में सात साल उम्र कैसे बढ़ सकती है
उम्र को लेकर भाजपा ने सोरेन को घेरा?
वहीं, हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘क्या आपने कभी सुना है कि किसी की उम्र 5 साल में 7 साल बढ़ जाए? झारखंड में ऐसा हो सकता है.’ उन्होंने अपने पोस्ट के साथ हलफनामे की फोटो भी शेयर की है. इसके अलावा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने भी कहा कि हेमंत सोरेन ने सत्ता हासिल करने के लिए बरहेट विधानसभा क्षेत्र की जनता को धोखा दिया है. चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर हेमंत सोरेन पर एक्शन होना चाहिए. उनका नामांकन रद्द होना चाहिए. फिलहाल, चुनाव आयोग या अधिकारी ने अब तक शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
फंस गए हेमंत सोरेन?
हेमंत सोरेन अपनी उम्र को लेकर पूरी तरह बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. भाजपा इसे बड़ा मुद्दा बनाने में लगी है. यही वजह है कि भाजपा के अलग-अलग नेता हेमंत सोरेन को उम्र की वजह से घेर रहे हैं. बता दें कि बरहेट विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन चुनावी मैदान में हैं. भाजपा ने उनके खिलाफ गमालियल हेम्ब्रम को टिकट दिया है. भाजपा ने जमीन कम बताने और उसकी कीमत भी कम करके बताने का आरोप लगाया है. झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान है. दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. महाराष्ट्र के साथ ही झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
Tags: CM Hemant Soren, Hemant soren, Jharkhand election 2024, Jharkhand ElectionsFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 07:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed