कमरे से रोज आती थी खटखट की आवाज अंदर चल रहा था खेला तभी पहुंची पुलिस फिर

मिनी लिमा नाम की महिला के शिकायत पर हमने किडनैपर्स की तलाश शुरू की. लिमा ने अपने शिकायत में बताया कि किडनैपरों ने उससे उसके पति के रिहाई के बदले कुछ 30 लाख रुपये मांगे थे. मैंने जैसे तैसे करके उनको 6 लाख रुपये ट्रांसफर भी कर दिए थे, लेकिन पुलिस जैसे ही उनके अड्डे पर पहुंची तब वहां उनको कुछ और ही मिला.

कमरे से रोज आती थी खटखट की आवाज अंदर चल रहा था खेला तभी पहुंची पुलिस फिर
भुवनेश्वर. ओडिशा में शनिवार को एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. परलाखेमुंडी इलाके के परला साही इलाके की एक महिला ने पुलिस में पति की किडनैपिंग की केस दर्ज करवाई थी. जब जांच करते हुए पुलिस ने एख चिल्का लेक एरिया के एक लॉज में छापेमारी की. वहां से चारों किडनैपर्स को अरेस्ट किया. पुलिस के उनके पास से एक टीन का डिब्बा मिला, जिसे उन्होंने नकली नोट छापने की मशीन बना रखा था. पुलिस के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों की पहचान दीपक बेहरा, कबीराज मल्ली, चैतन्य मल्ली और सिबाजी मल्ली के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों को टिन के डिब्बे को नोट छापने की मशीन बताकर लोगों को बेच कर लोगों को ठगा था. NITI Aayog: नीति आयोग क्या है? क्यों हुआ गठन, कौन-कौन होता है शामिल, क्या है मकसद? जानें सारी बात फेक नोट का मशीन पुलिस ने बताया कि दरअसल, उन्होंने एक टिन के डिब्बे के अंदर एक मोटर, रबर रोलर और बाहर में स्वीच-लाइट लगाकर एक इलेक्ट्रिक मशीन बना दिया था. ऐसा लगता था मानों जैसे सच में ही यह नोट छापने की मशीन हो. झूठ में इससे नोट निकालकर लोगों को बेवकूफ बना कर ठगते थे. पुलिस ने बताया कि उनके टिन के डिब्बे में मशीन चलने की वजह से आवाजें निकलती थी और लोगों को लगता था कि इससे नोट प्रिंट होकर निकल रहें हैं. 30 लाख की फिरौती पुलिस ने बताया कि मिनी लिमा नाम की महिला के शिकायत पर हमने किडनैपर्स की तलाश शुरू की. लिमा ने अपने शिकायत में बताया कि किडनैपरों ने उससे उसके पति के रिहाई के बदले कुछ 30 लाख रुपये मांगे थे. मैंने जैसे तैसे करके उनको 6 लाख रुपये ट्रांसफर भी कर दिए थे, तभी उन्होंने बाकी के 24 लाख की मांग की.तब जाकर उसने पुलिस की मदद ली और किडनैपर्स की गिरफ्तारी हो पाई. पुलिस ने उनको चिल्का झील के पास के एरिया के एक लॉज से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. Tags: Fake Notes, Odisha newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 13:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed