पति-पत्‍नी में थे अच्‍छे रिश्‍ते ससुर को एक बात से हुई चिढ़ फिर जो उसने किया

Odisha News: ओडिशा के कटक का यह मामला इस वक्‍त चर्चा का विषय बना हुआ है. पति-पत्‍नी के बीच अच्‍छे रिश्‍ते थे. ससुर बेटे-बहू की एक हरकत से बहुत ज्‍यादा नाराज था. गुस्‍से में वो एक ऐसा कदम उठा बैठा कि अब उसे जीवनभर अपनी गलती का एहसास होगा.

पति-पत्‍नी में थे अच्‍छे रिश्‍ते ससुर को एक बात से हुई चिढ़ फिर जो उसने किया
नई दिल्‍ली. हर पिता चाहता है कि उसका बेटा और बहू साथ में हंसी खुशी रहें. ऐसी ही इच्‍छा ओडिशा के कटक में बरंगा थाना क्षेत्र के बरसिंघा गांव के गोडिसाही इलाके में रहने वाले गोबरधन राउत की भी थी. सब कुछ ठीक-ठाक ही चल रहा था लेकिन शादी के बाद बेटा उनसे धीरे-धीरे दूर होता चला गया और रोज-रोज छोटी-छोटी बातों पर कलेश होने लगे. गरीबी में बीच बेटी की एक हरकत से पिता इस कदर चिढ़ गया कि उसने घर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में बहू की मौत हो गई. साथ ही बेटा भी जिंदगी और मौत के बीच अस्‍पताल में जंग लड़ रही है. घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक पिता इस बात से नाराज था कि घर के पास मौजूद उनकी एक दुकान का किराया अब बेटा अपने पास रखने लगा था. पहले ये किराया पिता की जेब में जाता था. इस बात पर दोनों पक्षो में काफी ज्‍यादा अनबन हुई. बात बढ़ने के बाद गोबरधन राउत गुस्‍से में इस कदर लाल हो गए कि उन्‍होंने हैवानियत भरा कदम उठा लिया. ओडिशा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार गोबरधन का अपने बेटे दीनबंधु से पिछले कई दिनों से दुकान के किराए को लेकर झगड़ा चल रहा था. शनिवार देर रात गोबरधन ने अपने बेटे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. दीनबंधु चीखते हुए बाहर भागा, जहां उसकी पत्नी सस्मिता राउत ने उसे बचाने के लिए आग बुझाने की कोशिश की. दादी ने बताई पूरी सच्‍चाई आरोप है कि गोबरधन ने इसके बाद अपनी बहू सस्मिता पर भी पेट्रोल छिड़क दिया. वो यहीं नहीं रुका इसके बाद उसने फिर बेटे पर पेट्रोल डाला. दोनों की चीखें सुनकर ग्रामीण उनकी मदद के लिए दौड़े. पति-पत्‍नी को गंभीर रूप से झुलसने के बाद कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया. दीनबंधु की दादी ने कहा, “हमें नहीं पता कि गोबरधन यह कदम क्यों उठाया. हम सभी खाना खा रहे थे, तभी हमने शोर सुना और देखा कि वह अपने बेटे पर पेट्रोल डाल रहा था. पैसे को लेकर दोनों में कुछ विवाद तो था.” Tags: Odisha newsFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 10:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed