गोवा के गुनहागारों को क्या थाईलैंड से खींच लाएगा इंटरपोल कितना बड़ा चैलेंज

गोवा के नाइट क्लब में आग लगने की घटना के बाद फरार क्लब मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा की तलाश में इंटरपोल की भूमिका अहम होने वाली है. लेकिन भारत से विदेश भागने वाले अपराधियों का पुराना रिकॉर्ड क्या 25 मौतों के गुनहगार को भारत खींचकर लाएगा? लूथरा बर्दर्स को भारत लाना आसान होगा या लंबी प्रत्यर्पण या डिपोर्टेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा? जानकारों की राय

गोवा के गुनहागारों को क्या थाईलैंड से खींच लाएगा इंटरपोल कितना बड़ा चैलेंज