कॉफी मेकर लेकर हवाई जहाज से उतरा शख्‍स चेकिंग हुई तो एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

Chennai Airport Gold Smuggling: चेन्‍नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़े स्‍तर पर कार्रवाई के बाद भी सोने की स्‍मगलिंग का काला धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक बार फिर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

कॉफी मेकर लेकर हवाई जहाज से उतरा शख्‍स चेकिंग हुई तो एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
चेन्‍नई/नई दिल्‍ली. तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई में स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ दिनों पहले ही सोने की तस्‍करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था. हाईप्रोफाइल मामले में एयरपोर्ट के एक शॉप ऑनर के साथ ही हवाई अड्डा के कुछ अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई थी. इसके बावजूद चेन्‍नई एयरपोर्ट पर गोल्‍ड स्‍मगलिंग का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में दुबई से चेन्‍नई एयरपोर्ट पर पहुंचे एक शख्‍स को 4 किलो सोना के साथ पकड़ा गया है. लाखों रुपये के सोने की तस्‍करी के लिए आरोपी ने नई तरकीब अपनाई थी, जिसके बारे में जानकर कस्‍टम वालों के साथ ही CISF के जवान भी हैरत में पड़ गए. इतनी बड़ी मात्रा में सोने की बरामदगी से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, दुबई से 4 किलो सोना की तस्‍करी के आरोप में विज्ञनेश्‍वरन राजा नाम के शख्‍स को गिरफ्तार किया गया है. कस्‍टम डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई से चेन्‍नई एयरपोर्ट पर चल रहे गोल्‍ड स्‍मगलिंग के खेल का एक बार फिर से पर्दाफाश हुआ है. आरोपी विज्ञनेश्‍वरन राजा ने दुबई से चेन्‍नई के लिए फ्लाइट ली थी. चेन्‍नई एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग होने के बाद विज्ञनेश्‍वरन जैसे ही बाहर निकलने लगे तो कस्‍टम वालों की नजर कॉफी मेकर मशीन पर पड़ी. कस्‍टम के अधिकारियों को शक हुआ. उन्‍होंने विज्ञनेश्‍वरन के सामान की अच्‍छी तरह से जांच करनी शुरू कर दी. कॉफी मेकर मशीन को जब खंगाला गया तो कस्‍टम अधिकारियों के होश उड़ गए. उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई. IGIA: भारी पड़ गई खुद की बिगड़ी हुई चाल, पहले हुई तलाशी और फिर लंबी पूछताछ, गिरफ्तारी के बाद ही थम पाई बात कॉफी मेकर में 4 किलो सोना कस्‍टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने जब आरोपी के पास मौजूद कॉफी मेकर मशीन की तलाशी शुरू की तो उनके होश उड़ गए. सोने को बड़े ही अच्‍छे तरीके से कॉफी मेकर मशीन में छुपाया गया था. कॉफी मेकर से एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 4 किलोग्राम सोना बरामद किया गया. कस्‍टम वालों ने सोने की खेप को जब्‍त कर लिया है. ‘टाइम्‍स ऑफ इंडिया’ में पब्लिश र‍िपोर्ट के अनुसार, बरामद सोने की की कीमत 2 करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गई है. इतनी बड़ी मात्रा में सोना बरामद होने से कस्‍टम के साथ ही सीआईएसएफ के जवानों के भी होश उड़ गए. हिरासत में आरोपी पूरी छानबीन के बाद सोने की खेप को जब्‍त कर लिया गया. साथ ही आरोपी विज्ञनेश्‍वरन राजा को न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बता दें कि हाल में ही चेन्‍नई एयरपोर्ट पर स्थित एक दुकान के मालिक को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ था. इसमें एयरपोर्ट के अधिकारियों का नाम भी सामने आया था. फिलहाल इस मामले की छानबीन चल रही है. इन सबके बीच सोने की तस्‍करी का एक और मामला चेन्‍नई एयरपोर्ट पर आ गया है. इससे कस्‍टम के साथ ही सीआईएसएफ वाले भी हैरान परेशान हैं. बता दें कि दक्षिण भारत में स्थित एयरपोर्ट से खाड़ी के देशों में बड़ी तादाद में लोग आते और जाते हैं. Tags: Airport Diaries, Chennai news, National NewsFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 14:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed