हरिद्वार: प्रधान चुने जाने के एक दिन बाद बबली देवी गिरफ्तार वोटर्स को जहरीली शराब पिलाने का है आरोप
हरिद्वार: प्रधान चुने जाने के एक दिन बाद बबली देवी गिरफ्तार वोटर्स को जहरीली शराब पिलाने का है आरोप
उत्तराखंड (Uttarakhand) में हरिद्वार (Haridwar) जिले के शिवनगर ग्राम प्रधान पद पर विजय घोषित किए जाने के एक दिन बाद बबली देवी को जहरीली शराब मामले (poisonous liquor case) में पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया.
हाइलाइट्सपंचायत चुनाव में वोटर्स को जहरीली शराब देने का मामला बबली देवी को जहरीली शराब मामले में किया गिरफ्तार1 दिन पहले ही चुनी गईंं थीं ग्राम प्रधान
हरिद्वार. उत्तराखंड (Uttarakhand) में हरिद्वार (Haridwar) जिले के शिवनगर ग्राम प्रधान पद पर विजय घोषित किए जाने के एक दिन बाद बबली देवी को जहरीली शराब मामले (poisonous liquor case) में पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को कथित रूप से जहरीली शराब पिलाने के मामले में देवी फरार चल रही थीं.
जहरीली शराब कांड में 11 व्यक्तियों की जान चली गयी थी. पथरी के थाना प्रभारी पवन डिमरी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर देवी को भी गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में देवी के पति विजेंद्र और देवर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
1 वोट से जीतीं चुनाव, घर से मिला था शराब बनाने का सामान
देवी पथरी थाना क्षेत्र के शिवनगर ग्राम प्रधान पद पर एक वोट से विजयी घोषित की गयीं हैं. पंचायत चुनाव के दौरान पथरी थाना क्षेत्र में 10 सितंबर को जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गयी थी और इसका आरोप प्रधान पद का चुनाव लड़ रही देवी और उनके पति पर लगा था . पुलिस ने उनके घर से जहरीली शराब और शराब बनाने का सामान भी बरामद किया था जबकि देवी फरार हो गयी थीं .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Haridwar, Poisonous liquor caseFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 23:54 IST