पंजाब के बाद नशे की जद में जम्मू-कश्मीर हर जिले में खोली जाएंगी नशामुक्ति OPD डॉक्टरों को दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण
पंजाब के बाद नशे की जद में जम्मू-कश्मीर हर जिले में खोली जाएंगी नशामुक्ति OPD डॉक्टरों को दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण
Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों मे नशामुक्ति ओपीडी शुरु होगी, ताकि मरीजों को लाभ मिल सके और लोग इस बीमारी की जद से बाहर निकल सकें. दरअसल, जिन असपतालों मे मनोरोग विशेषझ नहीं है, अब वहां पर तैनात अन्य डाक्टरों को ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि नशे की गिरफ्त में आ चुके लोगों का इलाज सही तरीके से कर सकें.
जम्मू : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को नशामुक्त करने के लिए उपराज्यपाल प्रशासन ने कमर कस ली है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बड़ा कदम उठाते हुए फैसला लिया है कि जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों मे नशामुक्ति ओपीडी शुरु होगी, ताकि मरीजों को लाभ मिल सके और लोग इस बीमारी की जद से बाहर निकल सकें. दरअसल, जिन असपतालों मे मनोरोग विशेषझ नहीं है, अब वहां पर तैनात अन्य डाक्टरों को ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि नशे की गिरफ्त में आ चुके लोगों का इलाज सही तरीके से कर सकें. यही कारण है कि आज से जम्मू के मनोरोग अस्पताल मे इन डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद ये लोग अपने अपने जिलों में अस्पतालों के भीतर लोगों का इलाज सही ढंग से कर सकें.
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि सभी जिलों मे नशामुक्ति केन्द्र खोला जाएगा, ताकि बहुत जल्द जम्मू कश्मीर नशे से मुक्ति पा ले. इसी के चलते ये कदम उठाया गया है. इसके लिए पंजीकरण भी शुरु हो चुका है. 5500 लोगों ने पहले चरण में ही अपना पंजीकरण करवा लिया है. ये पंजीकरण 12 जिलों में 12 सितंबर तक हो चुका है. सबसे अधिक पंजीकरण कश्मीर के शेर ए कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Sher-i-Kashmir Institute of Medical Sciences) में हुआ है, जिनकी संख्या 1264 है.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर पंजाब के बाद आहिस्ता आहिस्ता नशे की गिरफ्त में आ चुका है. सीमा पार से नशे की कई खेपें यहां पर पकड़ी गई है, खासकर कश्मीर से नशा तस्कर देश के अलग अलग हिस्सों में ये सप्लाई कर रहे हैं, जिसका असर युवाओं पर पड़ रहा है. खासकर सीमांत इलाकों मे नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जम्मू प्रांत समेत कश्मीर के कई जिलों में नशे के शिकार लोगों की संख्या अधिक हो चुकी है.
जम्मू कश्मीर के इन जिलों मे लोगों ने पंजीकरण करवा लिया है…
कुलगाम- 1234
पुलवामा- 507
शोपियां -280
रजौरी- 246
बारामूला-520
बडगाम-428
बांदीपोरा-246
डोडा- 130
जम्मू-109
श्रीनगर- 95
इन सभी के लिए स्वास्थ विभाग 14 मेडिकल आधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि जिले में खुलने वाली ओपीडी मे बेहतरीन सुविधा दी जा सके. इसमें एक काउंसलिंग यूनिट भी बनाई जा रही है, ताकि युवाओं में नशे की गिरफ्त से दूर रखने के लिए उन्हें काउंसलिंक दी जा सके. कश्मीर समेत जम्मू के कई अस्पतालों में काउंसिलिंग यूनिट बनाए जा रहे हैं, जिसमें डॉक्टर दवाईयों समेत युवाओं को नशे से होने वाली परेशानियां व नुकसान के लिए जानकारी दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Jammu, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 15:39 IST