स्पाइसजेट के 138 यात्री कराची में फंसे 11 घंटे बाद दुबई के लिए किया गया रवाना

एयरलाइन के एक प्रवक्‍ता ने कहा, "5 जुलाई 2022 को स्‍पाइसजेट के B737 विमान की फ्लाइट SG-11 (दिल्ली - दुबई) को इंडिकेटर लाइट में खराबी के कारण कराची की ओर डायवर्ट किया गया था. विमान कराची में सुरक्षित लैंड हुआ. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया."

स्पाइसजेट के 138 यात्री कराची में फंसे 11 घंटे बाद दुबई के लिए किया गया रवाना
कराची. दिल्‍ली से दुबई के लिए उड़ान भर रही स्‍पाइसजेट के एक विमान को इंडिकेटर लाइट में खराबी के कारण कराची की ओर डायबर्ट करना पड़ा. स्पाइसजेट एयरलाइन के प्रवक्‍ता की ओर से यह जानकारी दी गई. एयरलाइन के अनुसार, विमान के कराची में लैंड करने के बाद यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया, इस दौरान किसी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई. लगभग 11 घंटे यात्री कराची में फंसे रहे. हालांकि, बाद में वैकल्पिक विमान के जरिये 138 यात्रियों को कराची से दुबई के लिए रवाना किया गया. एयरलाइन के एक प्रवक्‍ता ने कहा, “5 जुलाई 2022 को स्‍पाइसजेट के B737 विमान की फ्लाइट SG-11 (दिल्ली – दुबई) को इंडिकेटर लाइट में खराबी के कारण कराची की ओर डायवर्ट किया गया था. विमान कराची में सुरक्षित लैंड हुआ. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस दौरान आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई. विमान ने सामान्‍य लैंडिंग की. विमान में उड़ान से पहले खराबी की कोई रिपोर्ट नहीं थी.” दिल्ली से दुबई जा रही SpiceJet की फ्लाइट की कराची में हुई लैंडिंग, कंपनी ने दी सफाई, यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया यह घटना दिल्‍ली से जबलपुर की उड़ान भर रहे स्‍पाइसजेट Q400 एयरलाइन के केबिन में धुआं भरने के बाद वापस दिल्‍ली लौटने के दो दिन बाद सामने आई है. यह विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था, जब क्रू ने पहली बार धुआं देखा और स्‍मोक अलार्म बज गया. जब फ्लाइट 14 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंची तो धुआं बढ़ने लगा. इसके बाद उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जानकारी दी और सहायता मांगी. बाद में फ्लाइट को दिल्‍ली वापस लाया गया. सेफ लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतारा गया. इससे पहले भी स्पाइसजेट के विमान को लेकर कई घटनाएं सामने आई हैं. 19 जून को दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइसजेट के विमान को खराब के चलते फिर से दिल्ली लौटना पड़ा. दरअसल, जब विमान 5000 मीटर की फीट की ऊंचाई पर था तभी केबिन में अचानक से धुआं फैलने लगा. इसके चलते दिल्ली में विमान की लैंडिंग करानी पड़ी. इसके कुछ देर बाद दूसरे विमान से यात्रियों को जबलपुर ले जाया गया. वहीं इस घटना से पहले भी पटना में स्पाइसजेट का विमान पक्षी से टकरा गया था, जिसके चलते एक इंजन में आग लग गई थी. इसके बाद विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dubai, Karachi plane crash, SpicejetFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 07:40 IST