IPL 2024: KL को तुरंत छोड़ देनी चाहिए ऐसी टीम LSG के मालिक और राहुल का वीडियो

KL Rahul Sanjiv Goenka controversy: लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल मैच के बाद पैवेलियन की ओर लौट रहे थे. एलएजसी के मालिक संजीव गोयनका को देखकर वे उनसे बात करने के लिए रुके. इसके बाद की बातचीत का वीडियो ही वायरल है.

IPL 2024: KL को तुरंत छोड़ देनी चाहिए ऐसी टीम LSG के मालिक और राहुल का वीडियो
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स मुकाबले के बाद एक ऐसा विवाद सामने आया, जिसने क्रिकेटप्रेमियों को हैरान कर दिया है. लखनऊ की टीम को इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका टीम के कप्तान केएल राहुल से कुछ यूं बात करते दिख रहे हैं जिसकी उम्मीद नहीं की जाती. माना जा रहा है कि हार के बाद टीम के मालिक और कप्तान में नोकझोंक हुई है. मैच हारने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)) के कप्तान केएल राहुल पैवेलियन की ओर लौट रहे थे. एलएजसी के मालिक संजीव गोयनका को देखकर वे उनसे बात करने के लिए रुके. दोनों की इसी बातचीत का वीडियो वायरल है, जिसमें संजीव गोयनका गुस्से में लग रहे हैं. यह ऐसी बातचीत है, जिसमें गोयनका बोले जा रहे हैं. कप्तान राहुल कुछ कहने की कोशिश करते हैं, लेकिन गोयनका उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं और बोले चले जाते हैं. दोनों के बीच असल में क्या बात हुई, यह तो स्पष्ट नहीं है. लेकिन यह जरूर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच बहस हुई है. इस पूरी बातचीत के दौरान कॉमेंटेटर कह रहे हैं कि ऐसी बातचीत मैदान में और कैमरे के सामने नहीं होनी चाहिए. अगर ऐसी बात करनी भी है तो मैदान से बाहर करनी चाहिए. This is just pathetic from @LucknowIPL owner Never saw SRH management with players on the field or even closer to dressing room irrespective of so many bad seasons and still face lot of wrath for getting involved. Just look at this @klrahul leave this shit next year #SRHvsLSG pic.twitter.com/6NlAvHMCjJ — SRI (@srikant5333) May 8, 2024

यह वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कॉमेंट कर कहा कि केएल राहुल को लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम तुरंत छोड़ देनी चाहिए. कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने राहुल की बैटिंग पर सवाल उठाए हैं.

Tags: IPL 2024, KL Rahul, Lucknow Super GiantsFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 11:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed