गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है ये पार्क कड़कड़ाती धूप में भी मिलेगी छांव
गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट है ये पार्क कड़कड़ाती धूप में भी मिलेगी छांव
Ambedkar Park in Rampur: भीषण गर्मी में भी ठंडी हवा और सुखद अनुभव लेने के लिए आप पार्क में जाकर हवाओं का आनंद उठा सकते हैं. रामपुर का फेमस अम्बेडकर पार्क बहुत खास है.
अंजू प्रजापति/रामपुर: गर्मी की शुरुआत के साथ ही लोगों के पसीने छूटने लगते हैं. पर यूपी (UP) के रामपुर (Rampur) में एक ऐसी जगह है, जहां आप तपती गर्मी में भी ठंड का आनंद उठा सकते हैं.रामपुर शहर का फेमस अम्बेडकर पार्क (Ambedkar Park) छायादार पार्क के रूप में देखा जाता है. गर्मी के मौसम में लोग धूप से बचने के लिए इस पार्क में आते हैं. यहां बच्चों के लिए भरपूर मनोरंजन के साधन हैं. स्कूल एवं कॉलेज के बच्चे भी पार्क के सौंदर्यीकरण का लुफ्त उठाते हुए हरे भरे पेड़ो की ठंडी छाव में बैठकर पढ़ाई भी करते हैं. यहां बच्चों से लेकर युवाओं तक हर उम्र के लोग एंजॉय करते हैं
रामपुर का अम्बेडकर पार्क
शहर में थाना सिविल लाइंस के पास मुरादाबाद हाइवे पर बने अंबेडकर पार्क की नींव 1995 में रखी गई थी. इसका उद्घाटन तत्कालीन प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने 1997 में किया था. इस पार्क में हरे-भरे पेड़-पौधों की असंख्य प्रजातियां हैं, जिनमें मेडिसिनल और ऑर्नामेंटल प्लांट, हर तरह के पौधे शामिल हैं. बच्चों के लिए झूले भी लगे हैं इसके अलावा पार्क में फव्वारे, खेल का मैदान भी है.
स्टूडेंट्स हो भी आ जाता है मजा
शहर के रजा डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स अमित और सोनू के मुताबिक कॉलेज से घर लौटने पर दोपहर में तेज धूप व गर्मी से हाल बेहाल हो जाता है. ऐसे में लोग गर्मी से निजात पाने के लिए शहर के बीचोंबीच स्थित अंबेडकर पार्क में पेड़ के नीचे बैठ जाते हैं. कुछ देर आराम करने के बाद स्टडी भी करते हैं.
मिलता है लजीज खाना
अम्बेडकर पार्क के बाहर गेट से सटे लगे फूड स्टालों पर शहर के लजीज खाने का स्वाद भी कम दाम में चख सकते हैं. इसके अलावा अलग-अलग वैरायटी की आइसक्रीम, फास्ट फ़ूड, तीखे पानी की बताशे, गन्ने, बेल का जूस व अन्य स्नैक्स खा सकते हैं.
Tags: Local18, Park, Rampur newsFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 11:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed