NPS खाताधारक अब यूपीआई से भी कर सकेंगे अंशदान देखें कैसे डालने हैं यूपीआई के जरिए एनपीएस में पैसे

पीएफआरडीए ने एनपीएस के खाताधारकों के लिए अंशदान को और आसान बनाते हुए अब पेमेंट प्रणाली में यूपीआई को भी शामिल कर लिया है. अब खाताधारक दिन के किसी भी समय यूपीआई के जरिए एनपीएस अकाउंट में पैसे डाल सकेंगे.

NPS खाताधारक अब यूपीआई से भी कर सकेंगे अंशदान देखें कैसे डालने हैं यूपीआई के जरिए एनपीएस में पैसे
हाइलाइट्सएनपीएस खाताधारक अब यूपीआई के जरिए भी कर सकेंगे अंशदान.यूपीआई से पेमेंट के लिए बनाना होगा वर्चुअल अकाउंट नबंर.यह सुविधा अटल पेंशन योजना के लाभार्थियों के लिए भी शुरू की गई है. नई दिल्ली. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है. पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) ने डी-रिमिट के जरिए अंशदान के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) की सुविधा भी शुरू कर दी है. यानी अब खाताधारक यूपीआई के जरिए भी एनपीएस में पैसा डाल सकते हैं. अभी तक यह डिपॉजिट आईएमपीएस/ एनईएफटी/ आरटीजीएस के माध्यम से ही होता था. अब यूपीआई से पेमेंट की सुविधा मिलने से खाताधारकों को अंशदान करने में अधिक आसानी होगी. बता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो एक बैंक के अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. खास बात है कि यूपीआई के जरिए आप पूरे दिन किसी भी समय पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह सुविधा अटल पेंशन योजना के खाताधारकों के लिए भी शुरू की गई है. हालांकि, सुबह 9.30 बजे से पहले किया गया अंशदान उस दिन के निवेश के तौर पर गिना जाएगा लेकिन उसके बाद पैसे डालने पर वह अगले दिन के इन्वेस्टमेंट में गिना जाएगा. ये भी पढ़ें- इन 3 फंड्स ने दिया धांसू रिटर्न, ₹10,000 के मंथली SIP से 3 साल में बन गए ₹6 लाख कैसे करें यूपीआई से भुगतान सबसे पहले ईएनपीएस की वेबसाइट पर लॉग-इन करें. अपना परमानेंट अकाउंट नंबर वैरिफाई करें. आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर ओटीपी मिलेगा. टियर-1 या 2 अकाउंट चुनें जिसके लिए जिसके लिए वर्चुअल अकाउंट (वीएएन) बनाना है. अपनी सहमति दें और जेनेरेट वर्चुअल अकाउंट को चुनें. आपके ट्रस्टी बैंक को एक अर्जी भेजी जाएगी और आपको एकनॉलेजमेंट नंबर मिलेगा. 15 अंकों का वीएएन अपने यूपीआई हैंडल में डालें. इसके बाद PFRDA.15digitVirtualAccount@(bank’s name) डालें और रुपये भेजें. क्या है नेशनल पेमेंट सिस्टम बता दें कि एनपीएस योजना संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए है. इसे 2004 में केंद्र सरकार के कर्मचारियों (सशस्त्र बलों को छोड़कर) के लिए अनिवार्य रूप से लागू किया गया था. यह उन्हीं कर्मचारियों पर लागू है जो 1 जनवरी 2004 से सेवा में शामिल हुए हैं. मई 2009 में, इसे स्वैच्छिक आधार पर निजी और असंगठित क्षेत्र में विस्तारित किया गया था. क्या है अटल पेंशन योजना अटल पेंशन योजना या एपीवाई असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए है. योजना के अंशधारकों को उनके योगदान के आधार पर 60 वर्ष की उम्र होने के बाद गारंटी के साथ 1,000 रुपये से 5,000 रुपये मासिक की न्यूनतम पेंशन मिलती है. बता दें कि इन दोनों ही योजनाओं से भारत के करोड़ों लोगों जुड़े हुए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Atal pension, Business news, New Pension Scheme, NPS, Pension scheme, UpiFIRST PUBLISHED : August 15, 2022, 09:44 IST