अगर आप ऑटो से करती हैं सफर तो हो जाएं सावधान इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप ऑटो से करती हैं सफर तो हो जाएं सावधान इन बातों का रखें ध्यान
पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो जब भी कोई महिला ऑटो में सफर करें थोड़ा भी संदिग्ध दिखने पर ऑटो में न बैठें और किसी भी ऑटो में अकेले न बैठें. जब आप किसी ऑटो में बैठे हो आप सतर्क रहें,
सुमित राजपूत/नोएडा: उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व जरनेट करने वाला शहर भी नोएडा को कहा जाता है और उसमे अहम भूमिका यहां की महिला कर्मकारो की भी है. लेकिन इन महिलाओं के सफर के लिए यहां नोएडा में कोई ट्रांसपोर्ट सुविधा नहीं है. जिसमे महिलाएं सफर कर सकें. यहां की महिला कर्मकारों को ऑटो या रिक्शा का सहारा लेना पड़ता है. बीते दिनों एक ऐसी महिला के साथ ऑटो चालक ने मौके का फायदा उठाते हुए छेड़छाड़ के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अगर आप भी ऑटो में सफर करती हैं, तो इन बातों का खास ध्यान रखें.
ऑटो पर निर्भर हैं नोएड के लोग
नोएडा में अगर आबादी की बात करें ओ यहां महिला और पुरुषों की लगभग 50- 50 प्रतिशत मानी जाती है. बड़ी तादात में महिला और पुरुष कंपनियों या अपने दफ्तर में काम पर जाने के लिए या तो अपन वाहन पर निर्भर हैं या फिर ऑटो या रिक्शा से. बीते दिनों नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इस दौरान कुलेसरा की तरफ से आ रहे एक ऑटो को रोकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर रुकने की बजाय भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने ऑटो का पीछा किया तो ऑटो पुलिया से टकरा गया. चालक ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवाबी फायरिंग में घायल अवस्था में इसको गिरफ्तार किया है.
छेड़छाड़ करने वाले बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़
सेंट्रल एडिशनल डीसीपी ने बताया कि घायल आरोपी सोनू ने एक महिला सवारी को ऑटो में बैठाकर ले जाकर हथियार के बल पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास किया था. महिला की शिकायत पर पुलिस कुलदीप उर्फ सोनू की तलाश कर रही थी, जिसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. एडीसीपी ने बताया कि कुलदीप शातिर किस्म का अपराधी है. उसके खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं. उत्तर प्रदेश के शहर थाना कन्नौज में मारपीट और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है. इसके बाद वह भागकर नोएडा आ गया था. उसके अन्य आपराधिक रिकॉर्ड की पुलिस जानकारी हासिल कर रही है.
ऑटो में सफर करते समय रखें यह खास बात का ध्यान
पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो जब भी कोई महिला ऑटो में सफर करें थोड़ा भी संदिग्ध दिखने पर ऑटो में न बैठें और किसी भी ऑटो में अकेले न बैठें. जब आप किसी ऑटो में बैठे हो आप सतर्क रहें, अपने किसी जानकार को जरूर बताएं, कुछ भी घटना की आशंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. अकेले किसी भी ऑटो में सफर न करें.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 25, 2024, 08:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed