भारत की चार पनडुब्बियाँ दर्जनों परमाणु बम और कोई भी महाद्वीप मिनटों में तबाह
अरिहंत-क्लास परमाणु पनडुब्बियाँ (SSBN) - K-4 जैसी उन्नत मिसाइलों से लैस हैं, भारत को Second Strike की ताकत देती हैं. चार पनडुब्बियाँ ही यह संदेश देने के लिए काफी हैं कि अगर हमला हुआ, तो जवाब विनाशकारी होगा.