अनुशासन या डर मुकीम की बर्खास्तगी ने कांग्रेस नेतृत्व पर खड़े किए सवाल
Congress Politics: कांग्रेस में मोहम्मद मुकीम का सस्पेंशन सिर्फ अनुशासन का मामला नहीं, बल्कि पार्टी के गहराते नेतृत्व संकट का संकेत है. सवाल यह है कि क्या कांग्रेस असहज सवालों से भाग रही है. लगातार चुनावी हार, युवा नेतृत्व की अनदेखी और संवाद की कमी ने पार्टी को आत्ममंथन के मोड़ पर ला खड़ा किया है.