DLF मॉल ने यूं मनाई अपनी 8वीं सालगिरह फिटनेस गर्ल गुल पनाग को देख झूम उठे लोग

डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया ने अपनी आठवीं सालगिरह के मौके पर एक्टिव नोएडा पहल के तहत दौड़ का आयोजन किया. इसमें पूर्व मिस इंडिया गुल पनाग भी शामिल हुईं. उन्होंने अपने फैंस को संदेश देते हुए कहा कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपने आपको समय जरूर दें

DLF मॉल ने यूं मनाई अपनी 8वीं सालगिरह फिटनेस गर्ल गुल पनाग को देख झूम उठे लोग
नोएडा: डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया ने अपनी आठवीं सालगिरह के मौके पर एक्टिव नोएडा पहल के तहत दौड़ का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में करीब 700 महिला पुरुष और बच्चों ने हिस्सा लिया. इसे यादगार बनाने के लिए 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 2.5 किलोमीटर दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें फिटनेस गर्ल और पूर्व मिस इंडिया रह चुकीं गुल पनाग ने हिस्सा लिया और रन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. गुल पनाग ने दौड़ में हिस्सा लेने आए धावकों के साथ दौड़ भी लगाई. एक्टिव नोएडा के तहत की गई दौड़ प्रतियोगिता में इस दौरान शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. उनकी हौसला अफजाई करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए. इस दौड़ प्रतियोगिता में दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के राज्यों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में शिरकत करने वाले विजेता प्रतिभागियों को मॉल प्रबंधन की ओर से सम्मानित भी किया गया. इस दौड़ में हिस्सा लेने आए युवा बेहद खुश नजर आए. गुल पनाग ने अपने फैंस को दिया संदेश इस मौके पर फिटनेस गर्ल एंड पूर्व मिस ऑफ इंडिया गुल पनाग ने डीएलएफ मॉल के ग्रुप को उसके आठ साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डीएलएफ मॉल ने अपने ग्राहकों के लिए एक सुखद सुविधा दी है. हर कस्टमर डीएलएफ को पसंद करता है. एक्टिव नोएडा के तहत दौड़ आयोजन में भी हिस्सा लिया. गुल पनाग ने अपने फैंस को संदेश देते हुए कहा कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में अपने आपको समय जरूर दें और फिट रहें. जो लोग हर रोज दौड़ते हैं, वो हमेशा फिट और स्वस्थ के साथ खुश रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डीएलएफ मॉल का ये बहुत ही अच्छा कदम है. . Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 14:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed