समीक्षा गनेरीवाल ने कर दिया कमाल प्लास्टिक को घटाकर किया बोतल का निर्माण
समीक्षा गनेरीवाल ने कर दिया कमाल प्लास्टिक को घटाकर किया बोतल का निर्माण
समीक्षा गनेरीवाल ने करीब पांच साल पहले एक कागजी बॉटल्स नाम से कंपनी शुरू की. इसमें उनका आइडिया था कि उन्हें किसी भी लिक्विड के लिए एक पैकेजिंग तैयार करनी है जो सस्टेनेबल भी हो और कार्बन उत्सर्जन न करने के साथ वातावरण को शुद्ध रखें.
नोएडा: दुनियाभर में जो काम बड़ी-बड़ी कंपनियां नहीं कर पाईं, वो काम हैदराबाद की युवती ने कर दिखाया है. इनका नाम समीक्षा गनेरीवाल है, जिन्होंने प्लास्टिक की पैकेजिंग वाली बोतल में 30 प्रतिशत तक प्लास्टिक को घटाकर नाम रोशन किया है. इसकी जगह उन्होंने बंबू के दाने का प्रयोग किया है. उन्होंने बताया कि इससे ग्लोबल वार्मिंग पर एक अच्छा असर पड़ेगा और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी. इसके साथ ही इसे रिसाइकल भी कर सकते है. जांच के सभी स्टेज से बोतल गुजर चुकी है और अब गो ऑन मार्केट के लिए तैयार है.
समीक्षा गनेरीवाल ने करीब पांच साल पहले एक कागजी बॉटल्स नाम से कंपनी शुरू की. इसमें उनका आइडिया था कि उन्हें किसी भी लिक्विड के लिए एक पैकेजिंग तैयार करनी है जो सस्टेनेबल भी हो और कार्बन उत्सर्जन न करने के साथ वातावरण को शुद्ध रखें. लगातार पांच साल के प्रयास के बाद सफलता मिली है. समीक्षा ने बताया कि प्लास्टिक की बोतल बनाने वाली कंपनी मात्र 5 से 10 प्रतिशत प्लास्टिक घटाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती हैं. उसके बाद भी संभव नहीं हो पाता. लेकिन हमने ये कर दिखाया है. हमने जो लिक्विड के लिए पैकेजिंग बनाई है. उसके सभी टेस्ट पूरे हो चुके है और गो ऑन मार्केट के लिए तैयार है. हमारे पास ऑर्डर आ रहे है, जिसके मुताबिक हम इस पैकेजिंग को तैयार कर रहे हैं. 30ml से लेकर 5ltr तक की पैकेजिंग हमारे यहां पर तैयार की जा रही है.
पहले साल 20 करोड़ टर्नओवर का अनुमान
समीक्षा गनेरीवाल ने इलेक्ट्रॉनिक से ग्रेजुएशन और मैनेजमेंट से एमबीए किया है. समीक्षा ने बताया कि उसकी पैकेजिंग TUV और CIPET जैसी जांच में सही पाई गई है. इस प्रोडक्ट से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी. इस बॉटल्स को हमने 30ml से लेकर 5ltr तक बनाया है. हमारी पैकेजिंग ऑयल, शैंपू, क्लीनर, पैंट्स, अल्कोहल, मेडिसिन सहित डिटर्जन जैसे लिक्विड प्रोडक्ट के लिए तैयार की गई है. मूल रूप से समीक्षा गनेरीवाल हैदराबाद की निवासी हैं और उनका ये प्लांट हैदराबाद में ही स्थित है. जबकि, कंपनी का हेड ऑफिस नोएडा सेक्टर 64 पर है. समीक्षा ने बताया कि उनके पास अच्छी तादाद में ऑर्डर आ रहे हैं. और पहले साल कंपनी का टर्नओवर करीब 20 करोड़ रहने वाला है.
.
Tags: Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 14:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed