आम्रपाली के 12000 होम बायर्स के लिए बड़ी खबर दिवाली से पहले आई खुशखबरी
आम्रपाली के 12000 होम बायर्स के लिए बड़ी खबर दिवाली से पहले आई खुशखबरी
दस साल के लंबे इंतजार के बाद आम्रपाली (Amrapali) के 12000 फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) के लिए खुशखबरी आई है. सुप्रीम कोर्ट रिसिवर को ग्रेनो अथॉरिटी से रजिस्ट्री की मंजूरी मिल गई है. अब आम्रपाली के होमबायर्स को फ्लैट मिलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.
नोएडा. नोएडा एक्सटेंशन में आम्रपाली के बन रहे 5 अधूरे प्रॉजेक्ट्स को लेकर बड़ी खबर है. आम्रपाली के 12000 होम बायर्स दिवाली नहीं होली तो अपने घर में जरूर मना सकते हैं. क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट रिसिवर को ग्रेनो अथॉरिटी से रजिस्ट्री की मंजूरी मिल गई है. यानी अब आम्रपाली का होमबायर्स को फ्लैट मिलने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. इसी महीने के आखिर तक रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. आपको बता दें कि एनबीसीसी ने बन गए फ्लैट और टावर की चाबी सुप्रीम कोर्ट के रिसिवर को सौंप दी है.
ऐसे में दिवाली से पहले आम्रपाली के 12000 से ज्यादा होम बायर्स को फ्लैट मिलना का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. बता दें कि ग्रेनो अथॉरिटी ने इसी महीने इन प्रॉजेक्ट के लिए कंडिशनल एनओसी जारी करने का फैसला किया है. इससे इन पांच प्रॉजेक्ट्स के हजारों होम बायर्स का रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो जाएगा.
आम्रपाली : 16 हजार फ्लैट बनकर तैयार, अचानक गायब हो गए 10000 खरीदार… खोजे भी नहीं मिल रहे, NBCC हतप्रभ
ग्रेनो अथॉरिटी ने कोर्ट रिसिवर को बताया है कि होम बायर्स को बकाये की वजह से रजिस्ट्री नहीं रुकेगी. कोर्ट रिसिवर ने ग्रेनो वेस्ट के पांच प्रॉजेक्टों में रजिस्ट्री की एनओसी के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में आवेदन दिया था. अब अथॉरिटी इनके लिए कंडिशनल एनओसी जारी करने जा रही है. इसके चलते 12 हजार फ्लैटों की रजिस्ट्री अक्टूबर के पहले सप्ताह तक शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.
होली से पहले मिल जाएंगे सभी को फ्लैट्स?
आपको बता दें कि हाईराइज सोसायटी में कंप्लीशन सर्टिफिकेट के आधार पर ही रजिस्ट्री के लिए एनओसी जारी होती है. आम्रपाली के प्रॉजेक्टों में कंप्लीशन सर्टिफिकेट संबंधित अथॉरिटी से इसलिए जारी नहीं हो सकता है क्योंकि अथॉरिटी को अभी तक अपना बकाया राशि नहीं मिला है. एनबीसीसी धीरे-धीरे प्रोजेक्ट पूरा करेगी और फिर उससे जो पैसे आएंगे उससे अऑरिटी का बकाया राशि चुकाया जाएगा.
आम्रपाली के फ्लैट की रजिस्ट्री होगी अब शुरू
इस वजह से ग्रेनो अथॉरिटी कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी नहीं कर रही है लेकिन, इन 5 प्रॉजेक्ट्स की सभी तरह की क्लियरेंस जारी करेगी और इससे रजिस्ट्री का काम नहीं अटकेगा. ग्रेनो अथॉरिटी एन्वायरनमेंटल क्लियरेंस, फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, लिफ्ट से संबंधित क्लियरेंस फिलहाल जारी करेगी. ऐसे में होली से पहले आम्रपाली के रुके हुए प्रोजेक्ट का काम पूरा होने की संभावना है. इससे 12 हजार लोग अपने सपने के आशियाने में होली का त्यौहार मना पाएंगे.
Tags: Ghaziabad News, Greater noida news, Noida news, Own flatFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 19:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed