नोएडा DM का एक्स अकाउंट हैक करने वाला गिरफ्तार एक हरकत से मचा था हंगामा
नोएडा DM का एक्स अकाउंट हैक करने वाला गिरफ्तार एक हरकत से मचा था हंगामा
UP News: नोएडा में डीएम के एक्स हैंडल को हैक करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसने कलेक्टर के एक्स हैंडल से विपक्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी.
नोएडाः यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी का एक्स हैंडल हैक करने वाला शख्स पकड़ा गया. उसे नोएडा सेक्टर 20 पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. आरोपी ने डीएम के आधिकारिक हैंडल से एक पोस्ट किया था, जिससे सियासी पारा चढ़ गया था. उसने राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी. स्क्रीन शॉट वायरल होने के बाद डीएम मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसका मोबाइल भी जब्त किया गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान सोहन सिंह के रूप में हुई है. उसे दिल्ली के बुराड़ी से गिरफ्तार किया गया है. वह मूलतः बढ़ारी खुर्द तहसील के अलीगढ़ का रहने वाला है. उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया गया. जिससे उसने विवादित पोस्ट डाली थी. बता दें कि, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के आधिकारिक एक्स हैंडल से कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत को ट्रोल करने वाली पोस्ट डाली गई थी. दरअसल, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इतिहासकार अशोक पांडे के साथ बातचीत का एक वीडियो डाला था. जिसमें उन्होंने कहा था कि इतिहास बनता है, इसे बदला नहीं जा सकता. नरेंद्र मोदी जानते हैं कि इतिहास उन्हें कैसे याद रखेगा इसलिए वे चिंतित हैं. इस नोएडा डीएम के हैंडल से आपत्तिजनक ट्वीट किये गए थे.
यह भी पढ़ेंः मुझे बचा लो… चीखने लगी मलबे में दबी सायमा, तबाह हो गईं 10 जिंदगियां, मेरठ हादसे की दर्दनाक कहानी
कमेंटस् में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. इसके जवाब में सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा था कि “यह नोएडा डीएम हैं. पूरे जिले की जिम्मेदारी है. देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार जरूर देखें. साफ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है. और अब वो संवैधानिक पद पर बैठकर नफरत को हवा दे रहे हैं.” इस पोस्ट के बाद सियासी बवाल मच गया था.
सियासी हंगामे के बीच नोएडा डीएम ने स्पष्टीकरण दिया था. जिसमें दावा किया कि आपत्तिजनक पोस्ट उन्होंने नहीं लिखी है बल्कि उनके हैंडल का दुरुपयोग किया गया. इसे गंभीरता से लेते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है. अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सूचना विभाग ने आउटसोर्सिंग पर एक कर्मचारी रख रखा था. सूचना अधिकारी ने आउटसोर्सिंग के कर्मचारी को ID और पासवर्ड सौंप रखा था.
Tags: Greater noida news, Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 13:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed