सीएचसी और पीएचसी में भी मिलेगी जांच की सुविधा सरकार का ये है प्लान

नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लैब की सुविधा स्थापित कर रहे हैं. मशीनों और उपकरणों को स्थापित करने का काम चल रहा है. जल्द ही खून की लगभग 73 तरह की जांचों की सुविधा उपलब्ध होगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लैब को स्थापित किया जा रहा है.

सीएचसी और पीएचसी में भी मिलेगी जांच की सुविधा सरकार का ये है प्लान
रामपुर. सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बेहतर किया जा रहा है. इसी कड़ी में सीएचसी और पीएचसी में अब नए लैब को स्थापित किया जा रहा है. इसका नाम ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट रखा जाएगा. इस लैब में 70 से अधिक प्रकार की जांच की सुविधा मिलेगी. इससे रोगियों को जिला अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल जाएगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लैब हो रहा है स्थापित रामपुर जिले में सरकारी अस्पतालों का बड़ा नेटवर्क मौजूद है. जिसमें जिला अस्पताल के साथ तहसील स्तर पर पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल है. शहर में छह अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और करीब 200 आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी कार्यरत है. वहीं जिला अस्पताल में पैथोलॉजी लैब की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लैब की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को प्राइवेट लैब में महंगे दामों पर जांच कराना पड़ता था. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक अहम प्रयास है. इससे ना सिर्फ लोगों को सस्ता और सुलभ जांच की सुविधा मिलेगी बल्कि समय पर बीमारी का पता लगने से उपचार भी प्रभावी हो सकेगा. मशीनों और उपकरणों को किया जा रहा है स्थापित नोडल अधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने लोकल 18 को बताया कि ब्लॉक स्तर पर सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लैब की सुविधा स्थापित कर रहे हैं. मशीनों और उपकरणों को स्थापित करने का काम तेज़ी से चल रहा है. जल्द ही खून की लगभग 73 तरह की जांचों की सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं जिला प्रबंधक अंकित शर्मा ने लोकल 18 को बताया कि सैदनगर और शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लैब भवन बनकर तैयार हो चुका है. जल्द ही वहां जांच की सुविधा शुरू की जाएगी वहीं मिलक, स्वार और चमरौआ स्वास्थ्य केंद्रों पर भी निर्माण कार्य प्रगति पर है. Tags: Health Facilities, Local18, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 13:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed