गजब हो गया! 2 परिवारों ने एक-दूसरे को दी किडनी लोग कर रहे हैं तारीफ

Noida News: नोएडा के जेपी अस्पताल में कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई सुन हैरान रह गया. 2 परिवार वालों ने एक दूसरे को किडनी दी है.  

गजब हो गया! 2 परिवारों ने एक-दूसरे को दी किडनी लोग कर रहे हैं तारीफ
सुमित राजपूत/नोएडा: नोएडा (Noida) के जेपी अस्पताल में दो अलग-अलग समुदाय से आने वाली फैमिली की महिलाओं ने एक दूसरे परिवार के पुरुषों को अपनी किडनी डोनेट (Kidney Donate) करके बड़ी सुर्खियां बटोरी हैं. 54 वर्षिय सलमान को मेवात मूल निवासी 64 वर्षीय त्रिवेणी देवी (हाल मथुरा निवासी) ने अपनी किडनी दान की है. जबकि सलमान की पत्नी ने अपनी किडनी त्रिवेणी के नाती 15 वर्षीय गौरव को दान की है. ये दोनो फैमिली को डॉक्टर ने मिलवाया था. वहीं, दोनो फैमिली ने संदेश देते हुए कहा कि जो लोग देश में हिंदू मुस्लिम करते हैं, सब बेवकूफी है, सबका खून लाल है.  इंसान से बढ़कर कोई चीज नहीं है. जान पर बन आती है, तो धर्म पीछे छूट जाते हैं. महिलाओं ने बचाई 2 लोगों की जान दो परिवार वालों ने एक दूसरे की इस कदर मदद कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. उन्होंने बता दिया है कि धर्म से बढ़कर कुछ नहीं होता. दरअसल, अमरोहा निवासी सलमान को किडनी की समस्या थी, जो बीते दिनो नोएडा सेक्टर 128 स्थित जेपी अस्पताल में भर्ती हुए. वहीं, मथुरा निवासी 15 वर्षीय गौरव भी अपनी किडनी का इलाज कराने जेपी में पहुंचे. यहां दोनो को डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी. पर, समस्या तब खड़ी हुई जब इन दोनो का ब्लड ग्रुप उनके परिवार में किडनी डोनेट करने वाले किसी सदस्य से नही मिल रहा था. खूब हो रही है वाहवाही डॉ. अमित कुमार देवडा और डॉ. विजय सिन्हा ने बताया कि जांच में सामने आया कि सलमान की पत्नी का ब्लड ग्रुप गौरव से और गौरव की दादी का ब्लड ग्रुप सलमान से मैच कर रहा था. डॉक्टर ने दोनों परिवार को स्वैप किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में बताया तो ये दो परिवार तैयार हो गए. बता दें कि स्वैप ट्रांसप्लांट में जब किसी पेशेंट का ब्लड ग्रुप उसके परिवार से मैच नहीं खाता है. तो ब्लड ग्रुप मिलने वाले डोनेट की किडनी को ट्रांसप्लांट कर देते है. गौरव की दादी ने 54 वर्षीय सलमान को किडनी डोनेट की. इनका ब्लड ग्रुप A पॉजिटिव मिला. वहीं, सलमान की पत्नी ने त्रिवेदी के नाती गौरव को अपनी किडनी डोनेट की, दोनों का ब्लड ग्रुप B पॉजिटिव मिला. Tags: Good news, Local18, Noida newsFIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 17:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed