कोरोना से सतर्क रहने और बूस्टर डोज लेने की जरूरत संक्रमण के मामलों पर बोले सरकार के वरिष्ठ डॉक्टर
कोरोना से सतर्क रहने और बूस्टर डोज लेने की जरूरत संक्रमण के मामलों पर बोले सरकार के वरिष्ठ डॉक्टर
Corona Cases in India: नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) ने चेतावनी दी है कि, कोरोना वायरस अब भी हमारे बीच मौजूद है इसलिए हमें सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज लेने की जरूरत है. कोवैक्सीन और कोविशील्ड के साथ अब कॉर्बेवैक्स वैक्सीन भी बूस्टर डोज के तौर पर लगाई जा सकती है.
नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) ने चेतावनी दी है कि, कोरोना वायरस अब भी हमारे बीच मौजूद है इसलिए हमें सतर्क रहना होगा. कोरोना संक्रमण से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी को लेकर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डोज लेने की जरूरत है. कोवैक्सीन और कोविशील्ड के साथ अब कॉर्बेवैक्स वैक्सीन भी बूस्टर डोज के तौर पर लगाई जा सकती है.
हालांकि बुधवार को देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9062 नए मामले आने सामने आए हैं. जबकि 36 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. हालांकि पिछले दिनों के मुकाबले संक्रमण के मामलों में फिलहाल मामूली राहत मिली है. पिछले हफ्ते तक औसतन हर रोज़ 14-15 हज़ार केस आ रहे थे. लेकिन अब ये संख्या 10 हज़ार से नीचे आ गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश के 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में आधे से ज्यादा कोरोना सक्रिय केस आ रहे हैं. पंजाब में एक्टिव मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है. दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और गुजरात में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ रहे हैं. देश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1,05,058 हो गई है. जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 2.49 फीसदी पर पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 836 नए मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले की तुलना में 353 कम हैं. जबकि राज्य में संक्रमण के कारण दो और मरीजों की मौत हो गई. राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 917 मामले सामने आए और तीन लोगों ने दम तोड़ दिया. इस दौरान दैनिक संक्रमण दर 19.20 प्रतिशत दर्ज की गयी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Corona cases in india, Niti AayogFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 18:57 IST