NIA कर रही है गिरफ्तार जामिया के छात्र की मास्टरमाइंड महिला आतंकी की तलाश आईएस का रैकेट चलाती है
NIA कर रही है गिरफ्तार जामिया के छात्र की मास्टरमाइंड महिला आतंकी की तलाश आईएस का रैकेट चलाती है
NIA search for woman terrorist: राष्ट्रीय जांच एजेंसी उस महिला की तलाश में लगी हुई है जिसने बाटला हाउस से गिरफ्तार छात्र को कट्टरपंथ का पाठ पढ़ाकर फंड जुटाने का जिम्मा सौंपा था. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार छात्र मोहसिन अहमद का मास्टरमाइंड यही महिला है.
हाइलाइट्सजामिया के एक छात्र मोहसिन अहमद को आईएस के लिए फंड जुटाने के आरोप में गिरफ्तार किया है मोहसिन खान सिर्फ मोहरा है, वह उस वांटेड महिला का एजेंट भर हैमहिला आतंकी का पति पहले ही गिरफ्तार हो चुका है
नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए अब उस महिला आतंकी की तलाश में जुट गई है जिसने बाटला हाउस से गिरफ्तार जामिया के छात्र मोहसिन अहमद के दिमाग में कट्टरपंथ का जहर भरी थी. न्यूज 18 को पता चला है कि यही महिला मोहसिन अहमद का मास्टरमाइंड है. वह आतंकवादी संस्था इस्लामिक स्टेट से जुड़ी हुई हैं. एनआईए ने शनिवार को जामिया मिलिया इस्लामिया के एक छात्र मोहसिन अहमद को इस्लामिक स्टेट के लिए कथित तौर पर फंड जुटाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. सूत्रों के मुताबिक मोहसिन अहमद महज एक एजेंट की तरह काम करता था. उसका मुख्य मास्टमाइंड यही महिला है.
युवाओं में कट्टरता का जहर भरती है महिला
इस ऑपरेशन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इंटेलीजेंस एजेंसी और स्थानीय पुलिस की मदद से एनआईए ने बाटला हाउस से अहमद को गिरफ्तार किया. सूत्रों ने बताया कि अहमद का मास्टर कोई और नहीं बल्कि वह महिला आतंकी है. दिलचस्प बात यह है कि महिला आतंकी का पति भी आतंकी गतिविधियों के कारण जेल में बंद है लेकिन महिला अब बाहर रहकर आईएस के लिए सक्रिय तौर पर काम करती है. वह युवाओं के दिमाग में कट्टरता का जहर भरती है और फंड जुटाने के लिए प्रोत्साहित करती है.
दक्षिण भारत की है महिला
न्यूज 18 को सूत्रों ने बताया कि मोहसिन अहमद जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला मेधावी छात्र है और तकनीकी में दक्ष है. पिछले कुछ समय से वह दक्षिण भारत में रहने वाली एक महिला के संपर्क में था. महिला का पति जेल में है लेकिन वह भारत में आईएसआईएस का रैकेट चला रही है. महिला पिछले कुछ महीनों से खुफिया एजेंसियों की जांच के घेरे में है और फरार चल रही है. एनआईए को इस महिला की शिद्दत से तलाश है.
टेक्नो सेवी है गिरफ्तार आतंकी
सूत्रों ने यह भी बताया कि अहमद मालदीव और पाकिस्तान में भी कुछ व्यक्तियों से मिला है. उसने कुछ अन्य छात्रों को कट्टरपंथी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है और मिशन में शामिल होने तथा फंड जमा करने के लिए मनाया है. चूंकि वह टेक्नोलॉजी में बेहद स्मार्ट है, इसलिए वह क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से देश के अन्य हिस्सों में पैसा भेजने में माहिर है. इस तरह से पैसा भेजता है कि खुफिया एजेंसियों को पता भी नहीं लगता. वह बहुत आसानी से फंड को क्रिप्टोकरेंसी में बदल देता है और अन्य देशों में भी इसे भेज देता है. अहमद कई व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ा हुआ है जिसके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. संदेह है कि कई और छात्र अहमद के संपर्क में आए हैं जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपी मूल रूप से पटना का है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: ISIS, NIA, TerroristFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 13:53 IST