धनबाद: दामोदर नदी के सूर्य मंदिर घाट में 5 दोस्त डूबे 3 बचाए गए 1 की लाश मिली 1 लापता

Rescue Operation: स्थानीय गोताखोरों ने दिवाकर और वृहद को पिलर के निकट खोजना शुरू किया. काफी खोजबीन के बाद गोताखोरों को दिवाकर का शव मिला. सुदामडीह और पाथरडीह पुलिस देर रात तक वृहद उर्फ गोलू की तलाश करती रही. लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया. सोमवार सुबह तक वृहद उर्फ गोलू का पता नहीं चल पाया है.

धनबाद: दामोदर नदी के सूर्य मंदिर घाट में 5 दोस्त डूबे 3 बचाए गए 1 की लाश मिली 1 लापता
हाइलाइट्सअविनाश के मुताबिक, वह अपने 4 साथियों नितेश, पंकज, दिवाकर और वृहद के साथ नहाने गया था. सूर्यमंदिर नदी घाट में नहाने के दौरान उसके चारों साथी रेलवे पुल के पिलर के गहरे पानी में जा फंसे. अविनाश किनारे ही नहा रहा था. स्थानीय गोताखोरों ने नितेश कुमार और पंकज कुमार को तो बचा लिया. देर रात सर्च अभियान में दिवाकर की लाश मिली, जबकि लापता वृहद का आज सुबह तक पता नहीं चला. रिपोर्ट : संजय गुप्ता धनबाद. दामोदर नदी में नहाने गए 5 साथियों में से दो डूब गए. एक की लाश मिली है जबकि नदी में लापता हुए दूसरे साथी की तलाश जारी है. यह हादसा रविवार को धनबाद जिले के सुदामडीह रेलवे स्टेशन के निकट दामोदर नदी के सूर्य मंदिर घाट पर हुआ है. बताया गया कि रविवार शाम लोदना में रहनेवाले 5 युवक नहाने के लिए सूर्य मंदिर घाट पर पहुंचे थे. नहाने के दौरान पांचों युवक डूबने लगे. आसपास के लोगों ने डूबते युवकों में अविनाश कुमार, नितेश कुमार और पंकज कुमार को बचा लिया है, जबकि दिवाकर पासवान और वृहद चौहान उर्फ गोलू रेलवे पुल के पिलर के गहरे पानी में जा फंसे. स्थानीय गोताखोरों ने काफी प्रयास के बाद दिवाकर पासवान का शव रविवार देर रात नदी से बाहर निकाला. जबकि वृहद चौहान उर्फ गोलू का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अविनाश कुमार ने बताया कि वह किनारे नहा कर बाहर निकल गया, जबकि उनके चारों दोस्त रेलवे पुल की तरफ नहाते हुए जा रहे थे. उसने बताया कि कुछ देर बाद पंकज और नीतीश पिलर के बाहर निकल गए, जबकि दिवाकर और वृहद रेलवे पुल के पास जा फंसे. तब स्थानीय गोताखोरों ने दिवाकर और वृहद को पिलर के निकट खोजना शुरू किया. काफी खोजबीन के बाद गोताखोरों को दिवाकर का शव मिला. इस हादसे की सूचना पाकर लोदना से सभी युवकों के परिजन दामोदर नदी घाट पर पहुंचे. दिवाकर की लाश देखते ही परिजन रोने-बिलखने लगे. इससे माहौल गमगीन हो गया है. सुदामडीह और पाथरडीह पुलिस देर रात तक वृहद उर्फ गोलू की तलाश करती रही. लेकिन अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया. सोमवार सुबह तक वृहद उर्फ गोलू का पता नहीं चल पाया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, RiverFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 13:43 IST