बिहार के NEET पेपर लीक केस में हुई NHAI की एंट्री क्यों देनी पड़ रही है सफाई

बिहार के NEET पेपर लीक केस में हुई NHAI की एंट्री क्यों देनी पड़ रही है सफाई
NEET Paper Leak Case: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा कराए गए नीट एग्जाम की उलझन लगातार बढ़ती जा रही है. इस मामले में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. बिहार सरकार ने नीट पेपर लीक मामले में राष्ट्रीय जनता दल-आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी लपेटे में आ गए हैं. एक तरफ जहां तेजस्वी यादव पर इस मुद्दे को लेकर गंभीर आरोप लगे हैं, वहीं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण- एनएचएआई ने भी एंट्री मारते हुए कुछ विषयों पर अपनी सफाई दी है. दरअसल, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि उन्होंने एनएचएआई के गेस्ट हाउस के मामले को लेकर अधिकारियों से साथ बैठक की है. 1 मई को तेजस्वी यादव के सचिव प्रीतम यादव के मोबाइल से रात 9 बजे एनएचएआई के ऑफिस एक्सक्यूटिव प्रदीप कुमार के मोबाइल पर कॉल कर कमरा बुक कराने को कहा गया था. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का आरोप है कि प्रीतम कुमार तेजस्वी के पीएस हैं. इसलिए गेस्ट हाउस की बुकिंग में मंत्री शब्द का इस्तेमाल किया और बिना आवंटन लेटर के इस मामले में शामिल लोग एनएचएआई के गेस्ट हाउस में रुक रहे थे. विजय सिन्हा ने बताया कि इस मामले में पथ निर्माण विभाग के 3 कर्मचारी प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार और उमेश राय पर करवाई की गई है. एनएचएआई में कमरा बुक कराने में नियम का पालन नहीं किया गया. इसलिए अधीक्षण अभियंता पर करवाई की गई और उन्हें सस्पेंड किया गया. NHAI ने दी सफाई भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण- एनएचएआई के गेस्ट हाउस की बुकिंग की बात सामने आपने पर एनएचएआई ने सफाई दी है कि उसका पटना में कोई गेस्ट हाउस नहीं है. प्राधिकरण ने कहा कि प्रेस में बताया जा रहा है कि NEET पेपर लीक मामले से संबंधित आरोपी पटना में NHAI गेस्ट हाउस में रुके थे. एनएचएआई स्पष्ट करना चाहता है कि उसके पास पटना में कोई गेस्ट हाउस की सुविधा नहीं है. दरअसल, पटना में बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग का गेस्ट हाउस है. उपमुख्यमंत्री ने भूलवश पथ निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस को एनएचएआई का गेस्ट हाउस बोल दिया है, जिसके कारण राजमार्ग प्राधिकरण को बीच में आकर सफाई देनी पड़ी है. Tags: Bihar News, Neet exam, Paper Leak, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 13:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed