जयपुर किसान ट्रैक्टर मार्च स्थगित बैठक में राहुल कस्वां का फैसला
Churu Jaipur tractor march : चूरू से जयपुर तक प्रस्तावित सांसद राहुल कस्वां का किसान ट्रैक्टर मार्च सोमवार सुबह पुलिस की कड़ी निगरानी में शुरू हुआ, लेकिन प्रशासन ने NH-52 पर कड़ा बंदोबस्त करते हुए किसानों को आगे बढ़ने से रोक दिया. कई जगह तनाव, नोकझोंक और 100 से अधिक गिरफ्तारियां हुईं. आखिरकार दिनभर की रस्साकशी के बाद जयपुर में उच्चस्तरीय बैठक पर सहमति बनी.