Saran Loksabha: कमिश्नर डीएम और एसपी सब लाइन में लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर
Saran Loksabha: कमिश्नर डीएम और एसपी सब लाइन में लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर
Bihar Loksabha Chunav 2024: सारण प्रमंडल के आयुक्त एन सर्वानन ने जिला प्रशासन द्वारा किये गए इंतजाम को लेकर खुशी जाहिर की. वहीं, डीएम अमन समीर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा वोटरों को बड़ी तादाद में आने और जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध सुविधाओ का फायदा लेते हुए मतदान केन्द्रों पर पहुंचने की अपील की. एसपी गौरव मंगला ने बताया कि भयमुक्त स्वच्छ वातावरण में मतदान जारी है और लोगों से मतदान करने की अपील की.
छपरा. लोकतंत्र में सभी का वोट एक समान होता है और बड़े ओहदे वाले लोग भी लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं. ऐसा ही एक दृश्य लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान आज छपरा में देखने को मिला जहां जहां सारण प्रमंडल के आयुक्त, जिले के डीएम और एसपी भी सामान्य वोटरों की तरह लाइन लगकर वोट देते नजर आए. इस मौके पर आयुक्त ने सभी लोगों से वोट करने की अपील की, वहीं डीएम और एसपी ने वोटरों के लिए तमाम व्यवस्थाओं के होने का दावा किया.
एसपी गौरव मंगला ने मतदान के बाद कहा कि सभी वोटर एक समान हैं और इसी वजह से वे भी सामान्य वोटरों की तरह लाइन में लगे थे और सभी लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं. छपरा के आदर्श बूथ पर सारण रेंज के आयुक्त औऱ सारण डीएम एसपी ने अपना वोट कास्ट किया. तश्वीरों में देख सकते हैं कि अधिकारियों ने भी आम मतदाता की तरह लाइन में लग अपनी बारी का इंतज़ार किया और उसके बाद अपना मतदान किया.
सारण प्रमंडल के आयुक्त एन सर्वानन ने जिला प्रशासन द्वारा किये गए इंतजाम को लेकर खुशी जाहिर की. वहीं, डीएम अमन समीर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा वोटरों को बड़ी तादाद में आने और जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध सुविधाओ का फायदा लेते हुए मतदान केन्द्रों पर पहुंचने की अपील की. एसपी गौरव मंगला ने बताया कि भयमुक्त स्वच्छ वातावरण में मतदान जारी है और लोगों से मतदान करने की अपील की.
बता दें कि पांचवें चरण की वोटिंग जारी है और बिहार की सारण सीट इस समय खूब चर्चा में है. सारण से इस बार बीजेपी उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के सामने लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी के लिए सारण में लगातार कैंप किया है. वहीं, राजीव प्रताप रूडी मतदाताओं से तीसरी बार फिर मौका देने के लिए लगातार डोर टू डोर दस्तक देते देखे गए.
बता दें कि इस चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों हाजीपुर, सारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में मतदान जारी है. बूथों लंबी कतारें देखी जा रही हैं. इस बार सारण संसदीय सीट के अलावा हाजीपुर लोकसभा सीट से रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की टक्कर आरजेडी के शिवचरण राम से है. वहीं, मुजफ्फपुर में कांग्रेस के अजय निषाद के सामने एनडीए के राजभूषण चौधरी निषाद तो सीतामढ़ी संसदीय सीट एनडीए के देवेश चंद्र ठाकुर का मुकाबला आरजेडी के अर्जुन राय से है.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 10:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed