जम्मू कश्मीर: कुलगाम में अमरनाथ यात्रा मार्ग के करीब लश्कर के 2 आतंकी एनकाउंटर में ढेर
जम्मू कश्मीर: कुलगाम में अमरनाथ यात्रा मार्ग के करीब लश्कर के 2 आतंकी एनकाउंटर में ढेर
Jammu Kashmir Terrorist Killed: मारे गए आतंकियों की पहचान यासिर वानी और रईस मंजूर के रूप में हुई है. यासिर हिंसा के कई मामलों में वांछित है, वह लश्कर से बहुत पहले से जुड़ा हुआ है, जबकि रईस इस आतंकवादी संगठन से महज दो महीने पहले जुड़ा था.
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि जिस जगह मुठभेड़ हुई वह अमरनाथ यात्रा मार्ग के ‘बेहद करीब’ है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम जिले में मीर बाजार इलाके के नवापुरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था.
अधिकारी के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान ही मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गये. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट किया, “मारे गये दोनों आतंकवादियों की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के स्थानीय आतंकवादियों के तौर पर हुई है. यह एक और महत्वपूर्ण मुठभेड़ है क्योंकि कार्रवाई एनएचडब्ल्यू (यात्रा मार्ग) के बहुत नजदीक हुई.”
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस और सेना का संयुक्त दल मीर बाजार के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध इलाकों की छानबीन कर रहा था. अधिकारी ने कहा, “उन्होंने इलाके की घेराबंदी की जिसके दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी की, सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. अभियान समाप्त हो गया है और इसमें दो आतंकवादी मारे गए. उनकी पहचान यासिर वानी और रईस मंजूर के रूप में हुई है.”
यासिर हिंसा के कई मामलों में वांछित है, वह लश्कर से बहुत पहले से जुड़ा हुआ है और 2020 में उसकी सक्रियता बढ़ गई. रईस इस आतंकवादी संगठन से महज दो महीने पहले जुड़ा था. अमरनाथ यात्रा बृहस्पतिवार से शुरू होने जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amarnath Yatra, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 23:23 IST