बेलडांगा हिंसा पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश दिए ममता सरकार को अल्टीमेटम
Beldanga News: कलकत्ता हाईकोर्ट ने बेलडांगा में शांति बहाली के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है. चीफ जस्टिस की बेंच ने राज्य सरकार को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए. कोर्ट ने नागरिकों के जान-माल और आजीविका की सुरक्षा पर गहरी चिंता जताई है. एसपी और डीएम को स्थिति हर हाल में काबू में रखने के लिए कहा गया है. केंद्र सरकार एनआईए जांच पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र है.