गांधी परिवार से बाहर का होगा कांग्रेस का अगला अध्यक्ष सवाल पर क्या बोले अशोक गहलोत

क्‍या अब कांग्रेस (Congress) का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होगा? इस सवाल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने जवाब दिया है. उन्‍होंने कहा कि आखिरी क्षण तक प्रयास किया जाएगा कि राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालें.

गांधी परिवार से बाहर का होगा कांग्रेस का अगला अध्यक्ष सवाल पर क्या बोले अशोक गहलोत
हाइलाइट्सकांग्रेस का नया राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष कौन बनेगा? राजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत ने दिया जवाबक्‍या गांधी परिवार से बाहर का शख्‍स बनेगा अध्‍यक्ष नई दिल्ली. क्‍या अब कांग्रेस (Congress) का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होगा? इस सवाल पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने जवाब दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए एक प्रमुख दावेदार के रूप में देखे जा रहे अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि आखिरी क्षण तक प्रयास किया जाएगा कि राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) एक बार फिर से पार्टी की कमान संभालें. उन्होंने यहां राजस्थान सरकार के ‘इनवेस्टर सम्मिट’ से जुड़े कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘हम आखिरी क्षण तक राहुल गांधी जी को कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस कार्य समिति की 28 अगस्त को बैठक हो रही है. हम चाहेंगे कि वह अध्यक्ष बनें.’ गहलोत ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो कई लोग निराश हो जाएंगे और घर बैठ जाएंगे.’ उन्होंने कहा कि आखिरी क्षण तक राहुल गांधी को मनाने का प्रयास किया जाएगा. गहलोत ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब एक दिन पहले मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के संदर्भ में चर्चा हुई है. यह पूछे जाने पर कि क्या यह निर्णय हुआ है कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होगा तब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस में किसी ने आपको (मीडिया को) यह बताया है क्या ? जब तक आधिकारिक रूप से कोई फैसला नहीं हो जाता, तब तक आप या मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.’  फैसला क्या होगा, क्या नहीं होगा, किसी को मालूम नहीं  अध्यक्ष पद पर उनकी दावेदारी की संभावना से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा, ‘यह बहुत लंबे अरसे से मीडिया में चल रहा है. फैसला क्या होगा, क्या नहीं होगा, किसी को मालूम नहीं है.’ सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए विदेश गई हैं. हमने शिष्टाचारवश मुलाकात की थी. मैं और वेणुगोपाल जी गुजरात जा रहे थे तो गुजरात के लिए हमने उनसे आशीर्वाद भी लिया. ’ मुझे दो जिम्मेदारियां दी गई हैं, मैं निभाता रहूंगा उनका यह भी कहना था, ‘मुझे दो जिम्मेदारियां दी गई हैं. एक तो गुजरात के लिए मुझे वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है, वह मैं निभाता रहूंगा. (राजस्थान के) मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे भी मैं निभाता रहूंगा. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार एक बार फिर से कैसे बने, यह मेरा प्रयास रहेगा. यही मेरे दो काम रहेंगे.’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलेंगे तो गहलोत ने कहा, ‘वह सोनिया गांधी के साथ बाहर गए हैं.’ उल्लेखनीय है कि सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए विदेश गई हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Ashok Gehlot, Congress, Congress leader Rahul GandhiFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 21:55 IST