दवाई देखकर डॉक्टर बनने का आया इंटरेस्ट समोसे बेचकर ऐसे क्रैक किया NEET

NEET Success Story: कई बार कोई ऐसी चीजें दिख जाती है, जिससे इंस्पायर होकर उससे संबंधित कामों को करने में लग जाते हैं. फिर उसे पूरा करके दम लेते हैं. ऐसी ही कहानी नोएडा में समोसे बेचने वाले एक लड़के की है.

दवाई देखकर डॉक्टर बनने का आया इंटरेस्ट समोसे बेचकर ऐसे क्रैक किया NEET
NEET Story: कभी-कभी जीवन में कोई ऐसी चीज जिसे देखते हैं और उसके बारे में सोचने लग जाते हैं. वह चीज इतनी घर कर जाती है कि हम उससे पहले इंस्पायर होकर उसके बारे में अध्ययन करना शुरू कर देते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी नोएडा के एक लड़के की है. उन्हें मेडिसिन को देखकर डॉक्टर बनने का इंटरेस्ट आया. वह नोएडा में समोसा बेचने का काम करता है. इनकी स्टोरी नीट यूजी उम्मीदवारों के लिए प्रेरणादायक है. हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम सन्नी कुमार (Sunny Kumar) है. नीट में हासिल की 664 अंक नीट यूजी क्रैक करने वाले सन्नी कुमार के साथ फिजिक्स वाला के अलख पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. अलख अक्सर ऐसे छात्रों की प्रेरणादायक कहानियां शेयर करते रहते हैं, जो एजुकेशन के रास्ते पर अडिग रहने और अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सभी बाधाओं को पास किया है. उन्होंने नवीनतम पोस्ट नोएडा के एक 18 वर्षीय समोसा बेचने वाले एक लड़के के बारे में है, जो MBBS कोर्स में दाखिला के लिए आयोजित नीट यूजी की परीक्षा को पास किया है. वह इस परीक्षा में 720 में से 664 अंक हासिल किए हैं. समोसे बेचने के साथ करता था पढ़ाई फिजिक्स वाला ने दो वीडियो शेयर किया है, जिनमें से एक में छात्र सन्नी कुमार का कमरा दिखाया गया है. वीडियो में पांडे की हैरान करने वाली प्रतिक्रिया को दिखाया गया है, जब उन्होंने देखा कि कुमार के कमरे की दीवारें नोटों से भरी हुई हैं. दूसरे सीन में वह कुमार की उपलब्धि के लिए प्रशंसा करते हुए नजर आ रहे हैं. केवल 18 वर्ष की आयु में कुमार ने अपनी पढ़ाई और अपनी दुकान को एक साथ संभाला है. उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे स्कूल खत्म होने के बाद वह अपनी दुकान खोली और फिर रात तक पढ़ाई की. सन्नी ने अपने समोसे की दुकान पर 4-5 घंटे काम करते हुए सिर्फ़ एक साल की तैयारी के साथ 720 में से 664 अंकों के साथ NEET 2024 की परीक्षा पास की. मेडिसिन देखकर डॉक्टर बनने का आया इंटरेस्ट नोएडा के रहने वाले कुमार ने मेडिकल क्षेत्र में अपनी रुचि के बारे में बात करते हुए कहा कि कई बार मैं सारी रात पढ़ाई करता था, जिससे मेरी आंखों में दर्द होता था, लेकिन मेडिसिन लेने से ठीक हो जाता था. फिर मेडिसिन देखकर इंटरेस्ट आया कि लोग ठीक कैसे होते हैं, यह समझना था इसलिए बायोलॉजी लिया. वह आगे कहते हैं कि समोसे बेचना मेरा भविष्य को नहीं बताएगा. सन्नी कक्षा 11वीं से फिजिक्स वाला में पढ़ रहे हैं, सनी के संघर्ष को देखते हुए अलख पांडे ने उन्हें 6 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी और मेडिकल कॉलेज की ट्यूशन फीस भरने का वादा किया है. ये भी पढ़ें… ITBP में नौकरी की भरमार, 10वीं पास के लिए बेहतरीन अवसर, 69000 मिलेगी सैलरी अभाव को बनाया अवसर, गुरू का मिला मार्गदर्शन, आदिवासी लड़के ने क्रैक किया NEET, अब यहां से कर रहा MBBS Tags: NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 14:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed