अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के नजदीक सड़क बना रहे एक मजदूर की मौत 18 अन्य लापता

अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में भारत-चीन सीमा के पास दूरदराज के इलाके दामिन में बीआरओ का सड़क प्रोजेक्ट चल रहा है. इसमें काम कर रहे 19 मजदूर 5 जुलाई के बाद से लापता हैं. जिला उपायुक्त बेंगिया निघी के मुताबिक, एक मजदूर का शव मिल गया है, बाकी की तलाश जारी है.

अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के नजदीक सड़क बना रहे एक मजदूर की मौत 18 अन्य लापता
हाइलाइट्सपूर्वोत्तर के कई इलाके इन दिनों बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैं5 जुलाई के बाद से इन 19 मजदूरों का कुछ पता नहीं चला है लापता मजदूरों को खोजने के लिए बचाव दल भेजा जाएगा नई दिल्लीः अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा के नजदीक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है और 18 अन्य मजदूर लापता हैं. ये मजदूर कुरुंग कुमे जिले में एक रोड प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. 5 जुलाई के बाद से इन 19 मजदूरों का कुछ पता नहीं चल पा रहा था. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अब जिले के डिप्टी कमिश्नर ने बताया है कि एक मजदूर का शव बरामद कर लिया गया है. बाकी 18 की तलाश जारी है. भारत और चीन की सरहद के पास कुरुंग कुमे जिले में एक अंदरूनी इलाका है दामिन. वहां पर एक सड़क परियोजना पर सड़क सीमा संगठन (बीआरओ) की निगरानी में काम किया जा रहा है. बीआरओ पूर्वोत्तर के इलाकों में ढांचागत परियोजनाओं का एक विशाल नेटवर्क तैयार कर कर रहा है. इसी के तहत दामिन में काम कराने के लिए मजदूरों को लाया गया था. जिला उपायुक्त बेंगिया निघी ने ANI को बताया कि 5 जुलाई के बाद से दामिन में काम कर रहे 19 मजदूर लापता हो गए. इनमें से ज्यादातर असम के रहने वाले हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि मजदूरों ने ठेकेदार से ईद का त्योहार मनाने के लिए छुट्टी मांगी थी लेकिन ठेकेदार ने कथित तौर पर मना कर दिया. इसके बाद ये मजदूर पैदल ही निकल गए और कुरुंग कुमे के घने जंगलों में गुम हो गए. अधिकारी ने बताया कि 18 मजदूरों का अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है. स्थानीय रिपोर्ट्स में आशंका जताई जा रही है कि ये संभवतः कुमी नदी की बाढ़ में बह गए थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापता मजदूरों को खोजने और कुमे नदी में बहने की खबरों की पुष्टि के लिए बचाव दल भेजा जाएगा. बता दें पूर्वोत्तर के कई इलाके इन दिनों बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे हैं. भारी बारिश के बाद अरुणाचल, असम और मिजोरम में नदियां उफान पर हैं. इस महीने के शुरू में अरुणाचल के कुरुंग कुमे जिले में रणनीतिक रूप से दो अहम स्थानों को जोड़ने वाला एक पुल बाढ़ में बह गया था. बीआरओ के अधिकारी ने 3 जुलाई को बताया था कि भारत-चीन सीमा के नजदीक कोरोरू गांव के पास ओयोंग नदी पर बना पुल जिला मुख्यालय कोलोरिंग को दामिन से जोड़ने के लिए बना था, जो अचानक आई बाढ़ में बह गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Arunachal pradesh, India china borderFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 09:17 IST