लंपी त्वचा रोग के बाद आया शीप पॉक्स वायरस से अब तक 18 भेड़ों की मौत जानें क्‍या है ये बीमारी

Sheep pox virus: शीप पॉक्स का प्रकोप गुजरात में फैलना शुरू हुआ है. सुरेंद्रनगर जिले के एक गांव हिम्मतपुरा में पिछले 12 दिनों में करीब 18 भेड़ों की इस वायरस से मौत हो गई है.हालांकि, प्रशासन ने दावा किया कि वायरल बीमारी अब नियंत्रण में है और प्रभावित गांव के 15 किमी के दायरे में बड़ी संख्या में जानवरों को टीका लगाया गया है.

लंपी त्वचा रोग के बाद आया शीप पॉक्स वायरस से अब तक 18 भेड़ों की मौत जानें क्‍या है ये बीमारी
अहमदाबाद. देश में अभी गायों में होने वाले लंपी त्वचा रोग (lumpy skin disease) को नियंत्रित किए जाने के बीच एक नई बीमारी ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. शिप पॉक्स नाम इस बीमारी की वजह से करीब 18 भेड़ों की मौत हो गई है. शीप पॉक्स का प्रकोप गुजरात में फैलना शुरू हुआ है. सुरेंद्रनगर जिले के एक गांव हिम्मतपुरा में पिछले 12 दिनों में करीब 18 भेड़ों की इस वायरस से मौत हो गई है. हालांकि, प्रशासन ने दावा किया कि वायरल बीमारी अब नियंत्रण में है और प्रभावित गांव के 15 किमी के दायरे में बड़ी संख्या में जानवरों को टीका लगाया गया है. 2,283 भेड़ों का टीकाकरण किया गया पशुपालन निदेशक फाल्गनी ठाकुर ने कहा कि हमारी टीम ने संक्रमित भेड़ों को अलग करने की सलाह देते हुए उनका इलाज शुरू किया, लेकिन बाद में 30 ताजा संक्रमण की सूचना मिली. हालांकि, सभी संक्रमण एक ही झुंड से थे. एहतियात के तौर पर टीम ने 15 किमी के दायरे में पाई जाने वाली 2,283 भेड़ों का टीकाकरण किया है. 3 सितंबर से अब तक कोई ताजा संक्रमण की सूचना नहीं मिली है. शीप पॉक्स वायरस कैसे फैलता है? यह वायरस गंदगी से फैलते हैं. इसलिए जानवरों के हाइजीन का खास ख्याल रखना जरुरी है. यह वायरस लार, नाक या दूध, मूत्र और मल में पाए जाते हैं. त्वचा के घावों की पपड़ी भी संक्रामक होती है और धूल या मिट्टी में मौजूद हो सकती है. अलीगढ़ में लंपी स्किन बीमारी का प्रकोप, अब तक 4099 मवेशी संक्रमित, 41 पशुओं की मौत शीप पॉक्स वायरस का क्या लक्षण था? पशु विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हिम्मतपुरा गांव में 145 जानवरों वाले एक ब्रीडर ने बताया था कि 21 अगस्त को कुछ भेड़ें बीमार हो गई थीं. इन सभी को बुखार, नाक बहना, भूख न लगना और शरीर पर घाव बन जाना जैसी समस्या आ रही थी. अधिकारियों ने कहा कि मीडिया में बड़े पैमाने पर बीमार भेड़ों की रिपोर्ट आने के बाद पशु चिकित्सकों की एक टीम ने 22 अगस्त को हिम्मतपुरा गांव का दौरा किया था. टीम ने पाया कि आठ भेड़ें बीमार पड़ गई थीं और उनमें से दो की मौत वायरस के लक्षणों के कारण हुई थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Animal husbandry, Gujrat news, Infection, Lumpy Skin DiseaseFIRST PUBLISHED : September 06, 2022, 12:58 IST