कॉलेजियम पर क्या बोले कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बताई पूरी कहानी
Rising Rajasthan 2024 : केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने News18 के मंच Rising Rajasthan 2024 पर आज कानूनी मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि विपक्ष भ्रम फैलाने का काम कर रहा है. मेघवाल ने कॉलेजियम सिस्टम पर फैले भ्रम पर भी विस्तार से पूरी स्थिति स्पष्ट की.
ये वर्ग सरकार की प्राथमिकता में है
कानून मंत्री ने कहा कि उसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी आए तो वे नेशनल ज्यूडिशियल अपॉइटमेंट कमीशन लेकर आए. पीएम मोदी का कहना था कि यह सिस्टम पारदर्शी होना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने इस कानून को रद्द कर दिया. बकौल मेघवाल लागू तो अभी कॉलेजियम सिस्टम ही है. लेकिन हम बराबर सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को बराबर आगाह कर रहे हैं और उनको पत्र लिखकर भी कह रहे हैं कि समाज में अजा-जजा, ओबीसी, महिला और अल्प संख्यक समाज को कोई टेलेंट वकीलों में है या ज्यूडिशरी ऑफिसर में हैं तो उनको आप प्राथमिकता से भेजिए. ये सरकार की प्राथमिकता में है.
विपक्ष के नेता में ओबीसी प्रेम अचानक पैदा हुआ है
संवाद के दौरान जाति के प्रश्न पर अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के नेता में ओबीसी प्रेम अचानक पैदा हुआ है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब उनका ओबीसी प्रेम कहां चला गया था. केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि बीकानेर के विकास में पंख लगने वाले हैं. बीकानेर सोलर हब बनने वाला है. यूसीसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर राज्य अपने हिसाब से काम कर रहे हैं.
Tags: Jaipur news, jharkhabar.com Hindi, Rajasthan news