झारखंड के चंदन और चीन की छियाओ की लव बियॉन्ड बॉर्डर वाली कहानी वायरल
Unique Wedding : झारखंड का साहिबगंज इन दिनों इंटरनेशनल रोमांस और फिर अनोखी शादी के कारण चर्चा में है. चीन की रहने वाली खूबसूरत युवती और साहिबगंज के नवयुवक की शादी पर लोग कह रहे- भाई ने इंडिया-चाइना रिलेशन अपने लेवल पर सुधार दिया, बिना विजा के सीधे दिल में एंट्री!