फर्जीवाड़े में पूजा खेडकर से भी आगे पिता मेरिटल स्‍टेटस जान घूम जाएगा माथा

Maharashtra Chunav News: महाराष्‍ट्र चुनाव के दौरान 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. पूर्व ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर (Dilip Khedkar Marital Status ) अहमदनगर दक्षिण सीट से निर्दलीय के तौर पर मैदान में हैं. दिलीप खेडकर के चुनावी हलफनामे ने उनके और पत्‍नी मनोरमा के मेरिटल स्‍टेटर पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

फर्जीवाड़े में पूजा खेडकर से भी आगे पिता मेरिटल स्‍टेटस जान घूम जाएगा माथा
Maharashtra Chunav News: पूर्व ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर का कथित फर्जीवाड़ा तो आपको याद ही होगा. गलत जाति प्रमाण पत्र के आधार पर खेड़कर UPSC परीक्षा में बैठी और आईएएस बनने में सफल भी रही. अब उनके पिता दिलीप खेडकर (Dilip Khedkar Marital Status) भी विवादों में घिर गए हैं. महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में हाथ आजमा रहे खेड़कर के पिता का मेरिटल स्‍टेटस क्‍या है? वो शादीशुदा हैं या फिर तलाकशुदा, इनके शादी का असली स्‍टेटस क्‍या है? अगर आप यह जानने की कोशिश करेंगे तो एक बार को आपका भी माथा घूम जाएगा. महाराष्‍ट्र की अहमदनगर विधानसभा सीट से भरे गए नामांकन में उनके मेरिटल स्‍टेटस पर सवाल खड़े हो गए. दरअसल, दिलीप खेडकर ने अहमदनगर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. दिलीप खेडकर ने अपने हालिया नामांकन पत्र में खुलासा किया है कि वह तलाकशुदा हैं. खासबात यह है कि इससे पहले दिलीप खेडकर ने लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. तब उन्‍होंने अपने हलफनामे में दी गई जानकारी से यह दावा किया था कि वो मैरिड हैं और उनकी वाइफ मनोरमा खेडकर हैं. यहां तक देखने और सुनने में सब साफ-साफ ही लग रहा है. हो सकता है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच में पति-पत्‍नी के बीच तलाक हो गया हो, लेकिन यह सच नहीं है. 2010 में ही हो चुका तलाक इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार बहुजन आघाड़ी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिलीप खेडकर और मनोरमा खेडकर के बीच तलाक तो जून 2010 में ही हो चुका है. साल 2009 में पुणे की फैमिली कोर्ट में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दी थी. करीब एक साल बाद उन्‍हें तलाक मिल गया. न्‍यूज रिपोर्ट में दावा किया गया कि तलाक के बावजूद दंपति पुणे के बानेर इलाके में मनोरमा खेडकर के स्वामित्व वाले बंगले में एक साथ रहते रहे. लोकसभा चुनाव के लिए प्रस्तुत अपने हलफनामे में दिलीप खेडकर ने मनोरमा खेडकर को अपनी पत्नी बताया और उनकी संयुक्त स्वामित्व वाली संपत्तियों का विवरण दिया. उन्होंने अपने घर को “अनडिवाइ‍डेड हिन्‍दू फैमिली” भी बताया. पूजा खेडकर पर धोखाधड़ी का मामला बता दें कि UPSC परीक्षा में कथित तौर पर आरक्षण का लाभ लेने के लिए 2022 में किए गए अपने आवेदन में पूजा खेडकर ने कथित रूप से गलत जानकारी प्रस्तुत की थी. इसके आधार पर वो ट्रेनी आईएएस अधिकारी भी बन गई. मामले के तूल पकड़ने के बाद खेडकर को निलंबित किया गया. उनके खिलाफ दिल्‍ली में फर्जीवाड़े का मुकदमा भी दर्ज किया गया है. दिल्‍ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. Tags: Ahmednagar election, Ahmednagar News, Maharashtra election 2024FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 09:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed