झारखंड: वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में इस अनोखी तितली से मची दहशत! कोई मान रहा वनदेवी तो कोई शैतान का स्वरूप!

वाल्मिकी टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve)के हर्नाटांड़ (Harna Tand) के काला बैरिया (Kala Bairiya) में एक अजीब तितली (Butterfly) देखने को मिली है. यह तितली गांव के एक बल्ब के पास आकर बैठ गई. पहले तो लोग इसे सर्प (Snake) समझ रहे थे.

झारखंड: वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में इस अनोखी तितली से मची दहशत! कोई मान रहा वनदेवी तो कोई शैतान का स्वरूप!
रांची. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) में मिलने वाले जीव अक्सर लोगों को चौंका देते हैं. इस बार वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के हर्नाटांड़ (Harna Tand) के काला बैरिया (Kala Bairiya) में एक अजीब तितली (Butterfly) देखने को मिली है. यह तितली गांव के एक बल्ब के पास आकर बैठ गई. पहले तो लोग इसे सर्प (Snake) समझ रहे थे. लेकिन जब पास से देखने लगे तो इसका रंग रूप और आकार बिल्कुल अलग दिखा. जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत मच गई. कोई इसे वन देवी का अवतार मानने लगा तो कोई शैतान का स्वरूप. कुछ लोगों ने घी के दिए जला दिए तो वहीं कुछ लोग अगरबत्ती जला कर पूजा करने लगे. WWF के एरिया को ऑर्डिनेटर कमलेश मौर्या ने बताया कि दुर्लभ प्रजाति की यह कीट नर से बड़ी मादा होती हैं. मादा का शरीर 9.5 होता हैं जबकि नर का इसके अपेक्षा काफी छोटा, अभी जो कीट है वह मादा है. एक मादा नर के साथ आने और निषेचित होने, अंडे देने और मरने की प्रतीक्षा करती हैं. वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में बटरफ्लाई से दहशत! pic.twitter.com/ogCoBj8W2d — up24x7news.com Bihar (@up24x7news.comBihar) September 26, 2022 दुर्लभ प्रजातियों में से एक हैं यह तितली WWF के एरिया कोऑर्डिनेटर कमलेश मौर्या ने बताया कि इसके बारे में ना जानने वाले इसे देख कर नजर अंदाज कर सकते हैं. लेकिन यह खुशनसीब लोगों को दिखाई देता है. इससे पहले यह झारखंड के पलामू में मिला था. उन्होंने बताया कि इसे एटलस मॉथ कहते हैं. यह दुनिया में पाये जाने वाले पतंगों में सबसे बड़ा है. तितली की तरह दिखने वाला यह कीट असल में बहुत दुर्लभ है और दिन के समय यह शायद ही कभी दिखाई देता है. यह रात में निकलने वाला कीट है. प्रजाति में सबसे सुंदर उदाहरण माना जाता है. Bhojpur News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स ध्यान दें… PG सेमेस्टर 1 की परीक्षा का शेड्यूल जारी ऐसे चलता है जीवन चक्र एटलस मॉथ जून से अगस्त के अंत तक दिखाई देते हैं. इसके अंडे 10 से 14 दिन के बीच फूटते हैं. 35 से 40 दिन तक कैटरपिलर की स्थिति में रहता है. उन्होंने बताया कि प्यूपा से बड़ा पतंगा बनने में 21 दिन लगते हैं और पूरे आकार में आने पर इसका जीवन चक्र दस दिन से अधिक नहीं होता. अंधेरे में उड़ने वाला एटलस मॉथ रात में किसी बल्ब को देखकर रुक जाता है और कई दिनों तक वहीं बैठा रहता है. उनके दोनों बगल सांप की आकृति यह सबसे बड़े कीटो में से एक है. जब इसको खतरा महसूस होता है तो शिकारियों को डराने के लिए यह सांप के सिर की तरह दिखने वाले पंख फड़फड़ाता है. इस प्रकार इस के पंख को देखकर शिकारी भाग जाते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jharkhand New, Valmiki Tiger Reserve, ViralFIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 16:45 IST