Ground Report: रामबन में आफत की बारिश! बाजार बना मलबे का ढेर लोगों ने कहा- हमें इंसाफ चाहिए

जम्मू-कश्मीर के रामबन बाजार से आई तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. नेशनल हाईवे पर बसा ये इलाका अब मलबे में तब्दील हो चुका है. तेज बारिश और भूस्खलन ने बाजार को ताश के पत्तों की तरह बहा दिया. न्यूज18इंडिया की टीम मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय लोगों ने कैमरे पर अपना दर्द साझा किया. टूटी छतों और उजड़ी दुकानों के बीच लोगों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई. एक दुकानदार की आवाज़ भर्राई हुई थी, हमारे पास कुछ नहीं बचा... उमर सरकार और केंद्र सरकार से बस इंसाफ चाहिए. टीम ने जब मलबे के बीच से गुजरते हुए वॉक किया, तो दिखा- छतों के टुकड़े, बहे हुए सामान और उजड़ चुके सपने.

Ground Report: रामबन में आफत की बारिश! बाजार बना मलबे का ढेर लोगों ने कहा- हमें इंसाफ चाहिए