हजारीबाग सदर एसडीओ की पत्नी की मौत पर सवाल अधिकारी पति पर जलाकर हत्या का आरोप
हजारीबाग सदर एसडीओ की पत्नी की मौत पर सवाल अधिकारी पति पर जलाकर हत्या का आरोप
Ranchi Crime News:हजारीबाग सदर एसडीओ की पत्नी की मौत पर सवाल उठ रहे हैं. उनके अधिकारी पति पर जलाकर हत्या करने का आरोप
लगा है. इस बीच एसडीओ भी अपने हाथ पर पट्टी बांधे हुए अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. न्यूज 18 से हाथ दिखाते हुए उन्होंने कहा कि पत्नी को बचाने में उनके हाथ जले हैं. लेकिन, पत्नी के परिजन उनपर हत्या का आरोप लगा रहे हैं और इसकी जड़ उनके अवैध संबंध को बता रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
हाइलाइट्स हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी की मौत पर गंभीर आरोप. आरोपी एसडीओ अशोक कुमार भी रांची के देवकमल अस्पताल में भर्ती हुए. आरोपी एसडीओ ने खुद को बताया बेकसूर, कहा-पत्नी को बचाने में जले हाथ. किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध से आरोपी एसडीओ ने किया इनकार.
रांची. झारखंड के हजारीबाग में एक महिला की जलने से हुई मौत ने कई सवालों को खड़ा कर दिया है. महिला अनिता कुमारी की मौत का आरोप उनके अधिकारी पति अशोक कुमार पर ही लग रहा है जो हजारीबाग सदर एसडीओ हैं. मामला हजारीबाग के लोहसिंघना थाना क्षेत्र का है. महिला की मौत रांची में इलाज के दौरान देवकमल अस्पताल में हो गयी.
पूरा मामला हजारीबाग के लोहसिंघना थानाक्षेत्र के शिवपुरी इलाके का है. मृतक महिला अनिता कुमारी के पति हजारीबाग के सदर एसडीओ हैं. महिला के भाई राजू कुमार गुप्ता का आरोप है कि पति अशोक कुमार ने ही गुरुवार को उनकी बहन के शरीर पर तारपीन का तेज छिड़कर जला दिया. इस मामले में परिजनों की ओर से लोहसिंघना थानाक्षेत्र में एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. इसमें पति अशोक कुमार, ससुर, देवर और देवरानी को नामजद बनाया गया है.
महिला के परिजनों का आरोप है कि एसडीओ का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हैं, जिसकी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. परिजनों का यह भी आरोप है कि हजारीबाग के एसडीओ आवास से उनके घर की दूरी महज चार किमी है. बावजूद इसके महिला के परिवार वालों को इसकी जानकारी काफी देर बाद दी गयी.
वहीं, रांची के देवकमल अस्पताल में भर्ती महिला के पति एसडीओ अशोक कुमार ने खुद पर लगे तमाम आरोपों को गलत बताया. उन्होंने बताया कि उनके दोनों हाथ अपनी पत्नी को बचाने में ही जले हैं. उन्होंने कहा कि पत्नी के चिल्लाने पर वह दौड़कर उसे बचाने पहुंचे. इसी दौरान वह भी जल गये. उन्होंने किसी अन्य महिला के साथ संबंध से भी इनकार किया है.
दरअसल, अनिता कुमारी की शादी अशोक कुमार से 2011 में हुई थी. उस समय वह रोजगार सेवक थे. हालांकि, बाद में जेपीएससी परीक्षा पास कर एसडीओ बन गये. परिजनों का आरोप है कि अधिकारी बनने के बाद उनके व्यवहार में बदलाव आया और उन्होने अपनी पत्नी को परेशान करना शुरू कर दिया.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 12:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed